हिदायत. रेल इंजन कारखाना को पीएम ने किया वीसी से संबोधित
Advertisement
रेलवे की हालत में हो सुधार
हिदायत. रेल इंजन कारखाना को पीएम ने किया वीसी से संबोधित जमालपुर : नयी दिल्ली के सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय रेल विकास शिविर रविवार को संपन्न हो गया. इसके समापन समारोह पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जमालपुर रेल कारखाना को भी संबोधित किया. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष […]
जमालपुर : नयी दिल्ली के सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय रेल विकास शिविर रविवार को संपन्न हो गया. इसके समापन समारोह पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जमालपुर रेल कारखाना को भी संबोधित किया. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा की अगुआई में कारखाना के लगभग सभी उपमुख्य यांत्रिक अभियंता रैंक के रेल अधिकारी शामिल हुए. लगभग साढ़े तीन घंटे के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री का संबोधन मुख्य रूप से रेलवे के गति और प्रगति पर केंद्रित रहा.
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारतीय रेल का विकास तभी संभव है जब यहां के सीनियर अधिकारियों के साथ ही अत्यंत ही जूनियर कर्मचारियों के सलाह को भी तबज्जों दिया जाय. उन्होंने कहा कि हम कहीं बाहर से कोई टेक्नोलॉजी नहीं लाने वाले. बल्कि आप ही की सोच से उपजी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर भारतीय रेल को विश्व स्तर तक पहुंचायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement