रविवार को कोतवाली थाना के हाजत से फरार हुआ था रुपेश
Advertisement
दोबारा पुलिस के हत्थे चढ़ा रूपेश कई मामलों का आरोपी
रविवार को कोतवाली थाना के हाजत से फरार हुआ था रुपेश मुंगेर : कोतवाली हाजत से फरार अपराधी रूपेश कुमार को रविवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुंगेर एवं पश्चिम बंगाल पुलिस देर रात तक उससे पूछताछ की. उसने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. पुलिस ने नयारामनगर थाना कांड संख्या 106/16 […]
मुंगेर : कोतवाली हाजत से फरार अपराधी रूपेश कुमार को रविवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुंगेर एवं पश्चिम बंगाल पुलिस देर रात तक उससे पूछताछ की. उसने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. पुलिस ने नयारामनगर थाना कांड संख्या 106/16 में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पश्चिम बंगाल के एसबीआइ शाखा अंडाल में 2 सितंबर को 9 लाख रुपये की लूट हुई थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पश्चिम बंगाल की टीम रविवार को मुंगेर पहुंची और लूटी गयी मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर में राहुल कुमार के घर छापेमारी की. राहुल तो नहीं मिला लेकिन वहां से एक संदिग्ध युवक सोये अवस्था में मिला.
लखीसराय जिले के मैदनी चौकी निवासी रुपेश ने पुलिस को खूब घुमाया. लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने एसबीआइ अंडाल लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस उसे पकड़ कर हाजत में बंद दिया. लेकिन शौच के बहाने उसने सिपाही को धक्का दिया और फरार हो गया.
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए एड़ी-चोटी एक कर दिया. पुन: उसे कटघर से ही एक घर से रविवार की रात ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पुन: उससे पूछताछ प्रारंभ की. जिसमें उसने नयारामनगर थाना क्षेत्र से एक कार चोरी में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया.
कार चोरी का क्या है मामला
जानकारी के अनुसार 22 जुलाई की रात मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना अंतर्गत चंदनपुरा गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर डब्लू बी-02बी/5696 नंबर की हरे रंग की एक मारुति कार को कब्जे में कर उसके चालक मुंगेर निवासी विशेष पासवान की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया तथा हाथ-पैर बांधकर उसे बहियार में छोड़ दिया. इसके बाद अपराधियों ने मारुति कार सहित नकद रुपये, बैग एवं मोबाइल लूट कर फरार हो गये. जख्मी चालक विशेष पासवान के बयान पर नया रामनगर थाना में कांड संख्या 106/16 के तहत छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस को मारुति कार के चालक द्वारा अपराधियों के बताये हुलिये की निशानदेही एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लखीसराय के मैदनी चौकी निवासी शातिर अपराधी अनुज महतो उर्फ बौना की गिरफ्तारी किया था. इस मामले में भी रूपेश कुमार शामिल है. उसने चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार रूपेश कुमार नयारामनगर थाना कांड का आरोपी है. जबकि हाजत से भागने के मामले में उसके खिलाफ कोतवाली थाना में कांड दर्ज किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement