जुलूस की झांकी बनी रही आकर्षण का केंद्र
जमालपुर : रेलनगरी जमालपुर में पूरे पारंपरिक तौर तरीके के साथ चेहल्लुम मंगलवार की सुबह पहलाम के साथ संपन्न हो गया. इसमें बड़ी संख्या में शहर के मुसलिम धर्मावलंबी शामिल हुए. जमालपुर में दो स्थानों से सजे-धजे ट्रॉलियों पर मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा शिपल निकाला गया था. तेज ठंड के बावजूद युवा पीढ़ी सीपल के साथ […]
जमालपुर : रेलनगरी जमालपुर में पूरे पारंपरिक तौर तरीके के साथ चेहल्लुम मंगलवार की सुबह पहलाम के साथ संपन्न हो गया. इसमें बड़ी संख्या में शहर के मुसलिम धर्मावलंबी शामिल हुए. जमालपुर में दो स्थानों से सजे-धजे ट्रॉलियों पर मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा शिपल निकाला गया था. तेज ठंड के बावजूद युवा पीढ़ी सीपल के साथ बने रहे.
ट्रॉलियों के साथ पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए युवाओं की टोली चल रही थी. इस बीच ट्रॉलियों को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाया गया था. सदर बाजार की ट्रॉली पर वर्ष 1965 के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी थी. जिसमें परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हामीद सहित महावीर चक्र से सम्मानित हिंदू, मुसलिम, सिख तथा इसाई समुदाय के वीर अमर शहीदों के नामों तथा चित्रों को प्रदर्शित किया गया था. शहीदों को नमन करते हुए कहा गया था हम सब ने जीता पाकिस्तान, मेरा भारत महान.
इस मौके पर वार्डपार्षद मो जुम्मन, मो जुल्फेकार अंसारी, मो कमरूद्दीन, मो शमशेर, मो मनव्वर, मो रिजवान, विजय राम, मो जावेद, मो नसीम तथा मो शाबीर सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे. इस बीच मंगलवार की प्रात: दौलतपुर स्थित कब्रिस्तान के निकट पहलाम के साथ इसका समापन हो गया.