मांगों पर सहमति, काम पर लौटे सफाई कर्मी
मुंगेर : छठा वेतन, अंतर वेतन, पदोन्नति, महंगाई भत्ता, पेंशन, वरदी की मांग को लेकर मंगलवार की सफाइकर्मियों ने मंगलवार की सुबह नगर निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. इसका नेतृत्व कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो कर रहे थे. सफाइकर्मियों का आरोप था कि निगम प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को अनदेखी […]
मुंगेर : छठा वेतन, अंतर वेतन, पदोन्नति, महंगाई भत्ता, पेंशन, वरदी की मांग को लेकर मंगलवार की सफाइकर्मियों ने मंगलवार की सुबह नगर निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. इसका नेतृत्व कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो कर रहे थे.
सफाइकर्मियों का आरोप था कि निगम प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को अनदेखी किया जाता है. हमेशा टोल मटोल की नीति अपनायी जाती है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा. इस दौरान सफाइकर्मियों ने निगम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की.
पिछले दो दिनों से सफाइकर्मियों का जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए मंगलवार को निगम प्रशासन एवं कर्मचारी संघ के बीच दो घंटे तक वार्ता हुई. वार्ता के दौरान काफी मशक्कत के बाद छह मांगों पर सहमति बनी. जिसके बाद सफाइकर्मी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो के आह्वान पर काम पर लौटे.
वार्ता पर सहमति बनने के बावजूद मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तो पुन: सफाइकर्मी हड़ताल करने को बाध्य होंगे. वार्ता के दौरान महापौर कुमकुम देवी, उपमहापौर बेबी चंकी, नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर वार्ड पार्षद गोविंद मंडल, राजेश ठाकुर, रवीश चंद्र वर्मा, विकास यादव, रामानंद यादव, कर्मचारी संघ के कारेलाल सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
शहर में फैली गंदगी : सफाइकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ा का ढेर लग गया है. शास्त्री चौक, नंदकुमार पार्क, एसबीआइ बाजार ब्रांच के समीप, टैक्सी स्टैंड सहित दर्जनों स्थानों पर कूड़ों का अंबार लगा है. वहीं गली-मुहल्लों में भी साफ-सफाई नहीं हुई. जिसके कारण स्थिति और भी भयावह हो गयी है.
शादी-विवाह वाले मुहल्लों में और भी परेशानी हो रही है. कूड़ा-कचरा बीच सड़क पर फैल गया है. इसके साथ ही लोगों को आवागमन करने में भी काफी परेशानी हो रही है.
दो घंटे की बातचीत के बाद बनी बात
मांग सहमति
पेंशन सेवानिवृत्त कर्मियों में प्रतिमाह 50 कर्मियों को पेंशन का भुगतान करने.
महंगाई भत्ता जनवरी 2016 से विभागीय निर्देश के आलोक में बोर्ड से स्वीकृति प्राप्त कर भुगतान की कार्रवाई की जायेगी.
पदोन्नति विभागीय निदेश के आलोक में पदोन्नति की प्रक्रिया आरंभ करने पर सहमति
अंतर वेतन पंचम वेतन के अंतर वेतन के लिए तत्काल विपत्र बनाकर आकलन करने पर सहमति एवं विभागीय निदेश के आलोक में निधि उपलब्धता
के आधार पर भुगतान की कार्रवाई.
छठा वेतन विभागीय निर्देश के आलोक में कार्रवाई
बकाया वरदी बकाया वरदी के लिए सरकार से मागदर्शन.