आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल
गड़बड़ी. एक घंटे से अधिक समय तक परेशान रहे यात्री, दर्जन भर ट्रेन प्रभािवत जमालपुर-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन गुरुवार को बरियारपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के निकट फेल हो गया. इसके कारण इस ट्रेन को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रोके रखा गया. इस दौरान रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ और […]
गड़बड़ी. एक घंटे से अधिक समय तक परेशान रहे यात्री, दर्जन भर ट्रेन प्रभािवत
जमालपुर-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन गुरुवार को बरियारपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के निकट फेल हो गया. इसके कारण इस ट्रेन को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रोके रखा गया. इस दौरान रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जमालपुर : 53416 डाउन जमालपुर-आजिमगंज सवारी गाड़ी गुरुवार को अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान की. इस बीच बरियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचते ही इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी तथा ट्रेन वहां रुक गयी.
आनन-फानन में इसकी सूचना जमालपुर तथा अन्य संबद्ध सक्षम अधिकारियों को दी गयी. इस दौरान यह ट्रेन 08:14 बजे से लगभग 09:15 बजे तक वहां रुकी रही. बताया गया कि इंजन के फेल होने की सूचना पर अकबरनगर से एक दूसरा इंजन को लाया गया जो इस ट्रेन को बरियारपुर रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर लेगया. इसके कारण 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को रतनपुर रेलवे स्टेशन पर 08:27 बजे से 09:30 बजे तक रोके रखा गया. बाद में आजीमगंज
पैसेंजर ट्रेन का बरियारपुर से बढ़ने के बाद इसे गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका.
इस कारण जमालपुर रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय तथा प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशान देखा गया.
एक दर्जन ट्रेनों का हुआ विलंब से परिचालन: जमालपुर. गुरुवार का दिन ट्रनों के विलंब से परिचालन का दिन रहा. किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर इस दिन एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. कोई ट्रेन 15 घंटे तो कोई ट्रेन तीन घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. सबसे खराब स्थिति 22406 डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस का रहा.
यह ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रात: 09:15 से पंद्रह घंटे विलंब से चली. इसके कारण 22405 अप गरीबरथ एक्सप्रेस का भी अपने निर्धारित समय से करीब 13 घंटे विलंब से परिचालन की जानकारी दी गई. वहीं 03430 डाउन आनंदविहार-मालदा पूजा स्पेशल अपने निर्धारित समय से 12 घंटे, 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से 10 घंटे, 12350 डाउन नई दिल्ली भागलपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस तथा 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह-छह घंटे विलंब से चली.
वहीं 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटे तथा 15098 डाउन जम्मू तवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. अप लाइन की भी कुछ ट्रेन विलंब से चली. इनमें 13071 अप हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल, 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस एक-एक घंटा यहां लेट पहुंची जबकि 13023 अप हावड़ा गया एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल कर पौने आठ बजे जमालपुर पहुंची.