नौ बोतल शराब के साथ दो धराये

जमालपुर : शुक्रवार की देर संध्या जमालपुर पुलिस ने नाटकीय ढंग से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से कुल नौ बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई. हालांकि इस अवैध कारोबार का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. चौंकाने वाली बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 4:11 AM

जमालपुर : शुक्रवार की देर संध्या जमालपुर पुलिस ने नाटकीय ढंग से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से कुल नौ बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई. हालांकि इस अवैध कारोबार का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. चौंकाने वाली बात यह कि इस कारोबार में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है. बताया गया कि जमालपुर पुलिस को जानकारी मिली कि रेलवे स्टेशन चौक क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है.

पुलिस ने इसके लिए घात लगाया. स्वयं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पगड़ी पहन कर वेश बदल कर सौदा पक्का किया. वह जब चिह्नित स्थल पर पहुंचा तो वहां संचालक तो नहीं था. परंतु उनका एक गुर्गा गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार लोगों में सदर बाजार वलीपुर निवासी मो. मन्नू का पुत्र मो. इकबाल तथा डीह जमालपुर निवासी एक नाबालिग शामिल है. इस संबंध में नाबालिग ने बताया कि गिरोह का सरगना झारखंड से छोटे बैग में शराब भर कर छोटे बच्चे द्वारा जमालपुर मंगाता है. बच्चों को प्रति बोतल पचास रुपये दिये जाते है.

Next Article

Exit mobile version