दीपावली से पहले अस्पताल में बढ़े डेंगू के मरीज, 9 नये संभावित मरीज भर्ती

जिसमें डेंगू के 9 नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 6:59 PM

– डेंगू वार्ड में मंगलवार तक कुल 13 मरीज इलाजरत मुंगेर मुंगेर में एलाइजा जांच में डेंगू के कंफर्म मामले मिलने की संख्या भले ही कम हो गया है, बावजूद संभावित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस बीच दीपावली से पहले अबतक एक दिन में मंगलवार को सर्वाधिक डेंगू के मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. जिसमें डेंगू के 9 नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. जबकि मंगलवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 13 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बीच इलाज के बाद चार मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. जबकि 9 नये संभावित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. जिसमें लल्लू पोखर निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार तथा 26 वर्षीय विशाल कुमार, हाजी सुभान निवासी 20 वर्षीय खुशबू परवीन, 15 वर्षीय कुलसुम परवीन, चुरंबा निवासी 17 वर्षीय सूफी परवीन, 19 वर्षीय सानिया साजिद, नौलख्खा निवासी 21 वर्षीय गौरव कुमार, कटघर निवासी 16 वर्षीय चाहत कुमार, कासिम बाजार निवासी 50 वर्षीय मीणा देवी को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिये भर्ती किया गया. जिसका सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है. इस बीच वार्ड में पूर्व से भर्ती 26 वर्षीय विवेक कुमार, 30 वर्षीय मो. जावेद, 54 वर्षीय मुन्नी तथा 34 वर्षीय विश्व कुमार शर्मा को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर मंगलवार तक वार्ड में कुल 13 मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है. जिसमें नये भर्ती 9 संभावित मरीजों के अतिरिक्त 55 वर्षीय मंजू देवी, 45 वर्षीय तूफानी राउत, 46 वर्षीय रंजू देवी तथा 22 वर्षीय हर्ष राज का इलाज वार्ड में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version