17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें

समीक्षा. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर आयुक्त ने लगायी अधिकारियों की क्लास मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा ने अधिकारियों को सीएम के ‘ सात निश्चय ‘ से संबंधित योजनाओं के क्रिर्यान्वयन को लेकर टास्क दिये और गति को तेज करने का निर्देश दिया. मुंगेर : […]

समीक्षा. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर आयुक्त ने लगायी अधिकारियों की क्लास

मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा ने अधिकारियों को सीएम के ‘ सात निश्चय ‘ से संबंधित योजनाओं के क्रिर्यान्वयन को लेकर टास्क दिये और गति को तेज करने का निर्देश दिया.
मुंगेर : आयुक्त ने सीएम के सात निश्चय योजना के कार्य की समीक्षा की और जिला मुख्यालयों में युवाओं के लिए स्थापित आधुनिक पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पर पंजीयन के संबंध में जानकारी ली. प्रखंड स्तर पर कौशल प्रशिक्षण केंद्र की समीक्षा की गयी. बताया गया कि मुंगेर में 25, लखीसराय में 7, बेगूसराय में 18, खगड़िया में 7, जमुई में 10 एवं शेखपुरा में 6 केंद्र चलना है. कुछ जगहों पर केंद्र चल रहे हैं. जहां युवाओं को भाषा एवं संवाद कौशल बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान एवं अन्य कौशल प्रदान किया जायेगा.
ताकि उन्हें रोजगार के विभिन्न अवसर प्राप्त हो सके. बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि मार्च तक सभी बीपीएल परिवार को कनेक्शन दे दिया जाय. जबकि पारा मेडिकल संस्थान, इंजीनियरिंग कॉलेज, आइटीआइ, महिला आइटीआइ, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के जमीन अधिग्रहण की समीक्षा की. आयुक्त ने लोक शिकायत निवारण, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, आरटीपीएस काउंटर की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सीएम जहां भी यात्रा पर पहुंच रहे हैं वहां इन काउंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं और वहीं से चेतना रैली करते हैं. जिसमें जीविका दीदी रहती है. मद्य निषेद्य पर जनमत आकलन को लेकर भी समीक्षा बैठक करते हैं. इसलिए तैयारी पूरी कर ले. उन्होंने आर्थिक हल युवाओं को बल, हर घर जल का नल,
पक्की सड़क व नाला सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सात निश्चय के तहत चल रहे कार्यक्रम को तेज गति से करें और समय पर लक्ष्य को पूरा करें. जिन पंचायतों को शौच मुक्त घोषित किया गया वहां हर घर जल का नल कार्य अविलंब पूरा कर योजना को पूर्ण कर ले. जिलाधिकारी खुद कार्यों की मॉनीटरिंग करें.
मौके पर आयुक्त के सचिव सुबोध चौधरी, मुंगेर डीएम उदय कुमार सिंह, खगड़िया के जय सिंह, बेगूसराय के मो. नोशाद आलम, लखीसराय के सुनील कुमार, जमुई के डॉ कौशल किशोर एवं शेखपुरा के डीडीसी सह प्रभारी डीएम निरंजन कुमार झा मुख्य के साथ क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी विनय कुमार एवं सात निश्चय से जुड़े संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें