Advertisement
अपराध नियंत्रण में व्यवसायी करें सहयोग
अपील. विधि व्यवस्था को ले एसपी ने की चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकािरयों के साथ बैठक मुंगेर शहर में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अपराध नियंत्रण में व्यवसायियों द्वारा पुलिस को सहयोग करने की अपील प्रदान की. मुंगेर : […]
अपील. विधि व्यवस्था को ले एसपी ने की चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकािरयों के साथ बैठक
मुंगेर शहर में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अपराध नियंत्रण में व्यवसायियों द्वारा पुलिस को सहयोग करने की अपील प्रदान की.
मुंगेर : बैठक में एसपी आशीष भारती ने शहर में विधि व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. चैंबर के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि शहर में पैट्रोलिंग की व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त करने की जरूरत है. खासकर रात्रि के समय टाउन पुलिसिंग को सक्रिय बनाने का अनुरोध किया. व्यवसायियों ने कहा कि रात के समय जब जमालपुर से ऑटो द्वारा लोग मुंगेर पहुंचते हैं तो स्टैंड के बाद घर जाने में भय लगता है. इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि लोग भय मुक्त होकर अपने घर जा सकें.
व्यवसायियों ने बताया कि जिला स्कूल के इर्द-गिर्द इन दिनों अपराधी व असामाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ गयी है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि वे टाउन पुलिसिंग को बेहतर बना रहे हैं और सभी को सुरक्षा प्रदान किया जायेगा. उन्होंने व्यवसायियों से अपने दुकान के बाहर वाले क्षेत्र में भी सीसी कैमरे लगाने की बात कही. बैठक में एएसपी ललित मोहन शर्मा, कोतवाली एवं कासिम बाजार के थानाध्यक्ष के साथ चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, सचिव संतोष अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, निर्मल जालान, दिनेश सिंह सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement