जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की मुख्यमंत्री के सात निश्चय की समीक्षा

मुंगेर : जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को देखते हुए आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 6:09 AM

मुंगेर : जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को देखते हुए आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाना है. समीक्षा के दौरान कुशल युवा कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद के अनुपस्थित रहने एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की.

उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. साथ ही उनके वेतन पर तत्काल रोक लगा दिया गया. जिला पदाधिकारी ने स्टूडेंट कार्ड के लिए जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जहां पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं नगर निगम क्षेत्र में संचालित होने वाले सात निश्चय के तीन कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये. बैठक में हर घर नल का जल, सभी घरों में बिजली का कनेक्शन, संपर्क विहीन बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ने,

हर घर शौचालय जैसी योजनाओं की समीक्षा की. माना जा रहा है कि अगले माह राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित निश्चय यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक, जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version