सुरक्षा को अपनायें, एचआइवी को कहें बाय
विश्व एड्स दिवस . सदर अस्पताल परिसर से निकाली गयी जागरूकता रैली सदर अस्पताल मुंगेर, तारापुर में एड्स दिवस पर निकाली गयी रैली व कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य डॉ एमए नियाजी. Àफोटो। प्रभात खबर विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में शामिल एएनएम स्कूल की छात्राएं व एनसीसी कैडेटों नारे व […]
विश्व एड्स दिवस . सदर अस्पताल परिसर से निकाली गयी जागरूकता रैली
सदर अस्पताल मुंगेर, तारापुर में एड्स दिवस पर निकाली गयी रैली व कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य डॉ एमए नियाजी. Àफोटो। प्रभात खबर
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में शामिल एएनएम स्कूल की छात्राएं व एनसीसी कैडेटों नारे व पोस्टर के माध्यम से लोगों को सचेत किया.
मुंगेर/तारापुर : सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी़ जिसे सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़ रैली अस्पताल परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: अस्पताल परिसर पहुंच कर संपन्न हुई़ रैली में शामिल एएनएम स्कूल की छात्राएं व एनसीसी कैडेटों द्वारा ” एड्स का ज्ञान बचाए जान, भारत ने यह ठाना है एड्स को मिटाना है, जो हुआ एड्स का शिकार उजड़ा उसका घर परिवार ” सहित अन्य नारे लगा कर लोगों में जागरूकता फैलायी़
सिविल सर्जन ने कहा कि एड्स चार तरह से फैलता है़ बिना कंडोम के कई सहयोगियों से असुरक्षित यौन सम्पर्क, संक्रमित खून के चढ़ाने से, इस्तेमाल की गयी संक्रमित सीरिंज व सूई से तथा संक्रमित गर्भवती मां से उसके बच्चे में गर्भावस्था या प्रसवकाल के दौरान एवं दूध पिलाने से एड्स फैलता है़ इससे बचने के भी चार आसान उपाय हैं, बिना कंडोम के कभी भी यौन संबंध स्थापित नहीं करना, खून चढ़ाने से पहले उसकी एचआईवी जांच सुनिश्चित कर लेने, हमेशा नई या डिसपोजेबुल सीरिंज का ही प्रयोग करने तथा बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए हमेशा किसी सरकारी संस्थान में ही डिलिवरी कराने से एचआईवी के संक्रमण से बचा जा सकता है़
सीडीओ डॉ शशिनाथ ने बताया कि इस साल सदर अस्पताल में लगभग 9 हजार लोगों ने एचआइवी जांच करवाया़ किंतु उनमें से मात्र 34 लोग ही एचआईवी पॉजिटिव पाये गये, जिसका इलाज चल रहा है़ मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ रामप्रवेश प्रसाद, डॉ फैजउद्दीन, डॉ अजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन, डीपीसी विकास कुमार, परामर्शदाता आदित्य राज, स्वाति कुमारी, कुमारी रश्मि, राजेश कुमार विश्वकर्मा, किरण कुमारी, शैलेंद्र कुमार व रिजवान अहमद सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे़
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर आरएस कॉलेज तारापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकली गयी. रैली को प्रभारी प्राचार्य डॉ शकील अहमद अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली कॉलेज परिसर से निकली और थाना चौक, मोहनगंज, पुरानी बाजार होते हुए पुन: कॉलेज परिसर पहुंच कर समाप्त हुई. कार्यकर्ताओं ने ” एड्स का ज्ञान बचाए जान, संयम और समझदारी दूर रखे एड्स बीमारी, एड्स एचआइवी संक्रमित खून चढाने से होता है,
जीवन है अनमोल रत्न, एड्स से बचने का हो जतन ” नारे लगाया. मौके पर डॉ अजीत कुमार ठाकुर, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ वारदराज, आशुतोष कुमार चौबे, दिनकर प्रसाद सिंह, डॉ उदय शंकर दास, स्वयंसेवक अमर कुमार, आदित्य राज, सुमित कुमार, रामकुमार, राज आनंद, अमन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.