राजा बाजार के व्यवसायियों का हंगामा, मेयर का घेराव

मार्केंटिंग कॉम्पलेक्स बनाने की योजना का कर रहे हैं विरोध मुंगेर : मुंगेर शहर के मध्य कोतवाली थाना के सामने स्थित राजा बाजार को ध्वस्त कर अत्याधुनिक मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने की योजना का विरोध करते हुए राजा बाजार के व्यवसायियों ने गुरुवार को नगर निगम के महापौर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 6:21 AM

मार्केंटिंग कॉम्पलेक्स बनाने की योजना का कर रहे हैं विरोध

मुंगेर : मुंगेर शहर के मध्य कोतवाली थाना के सामने स्थित राजा बाजार को ध्वस्त कर अत्याधुनिक मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने की योजना का विरोध करते हुए राजा बाजार के व्यवसायियों ने गुरुवार को नगर निगम के महापौर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक का घेराव किया. साथ ही व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि किसी भी हाल में राजा बाजार को तोड़ने नहीं दिया जायेगा. विदित हो कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में बुधवार को निगम के अधीन स्थित राजा बाजार को ध्वस्त कर यहां मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने का निर्णय लिया था.
नगर निगम का राजा बाजार दशकों पुराना है और भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है.
एक बड़े भूभाग में फैले राजा बाजार के पूरब व उत्तर में जहां स्टॉल मार्केट बना है. वहीं अंदरुनी भाग का उपयोग आलू-प्याज के थोक मंडी के रूप में किया जा रहा है. नगर निगम प्रबंधन ने शहर के मध्य स्थित इस मार्केट को तोड़ कर बहुमंजिली मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने का निर्णय लिया है. जिसके बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी. वहीं उपर के मंजिलों में मार्केट कॉम्पलेक्स होगा. इसके माध्यम से निगम जहां अपने आय के स्त्रोत को बढ़ा पायेगा. वहीं सुसज्जित व खुबसूरत बाजार भी शहर को मिलेगा. इतना ही नहीं यहां के युवाओं को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. लेकिन वर्तमान में राजा बाजार में रह रहे व्यवसायियों ने निगम बोर्ड के निर्णय का विरोध करते हुए गुरुवार को हंगामा किया.
प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी जगह : मेयर
जो लोग वर्तमान में राजा बाजार में दुकान चला रहे हैं और जिन लोगों के नाम से पूर्व से दुकान आवंटित है. उन सबको प्राथमिकता के आधार पर नये मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में जगह उपलब्ध करायी जायेगी.
कुमकुम देवी, मेयर

Next Article

Exit mobile version