इंटर परीक्षा में 48 निष्कासित
मुंगेर : जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित हुई. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ परीक्षा में कदाचार के आरोप में 48 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया. जबकि दो मुन्ना भाई को पकड़े गये जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. इसके […]
मुंगेर : जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित हुई. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ परीक्षा में कदाचार के आरोप में 48 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया.
जबकि दो मुन्ना भाई को पकड़े गये जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. इसके साथ ही खड़गपुर में दो अभिभावकों को भी कदाचार कराते गिरफ्तार किया गया. इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रशासनिक चौकसी के बीच प्रारंभ हुई. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के हड़ताल के कारण मुंगेर एवं तारापुर में कुछ स्थानों पर कर्मियों ने परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने का भी प्रयास किया. तारापुर में 27 हड़ताली कर्मचारियों को भर दिन गिरफ्तार कर हिरासत में रखा गया. मुंगेर मुख्यालय के 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कदाचार करने वालों के बीच दहशत फैला दी.
डीएम व एसपी ने खुद कई परीक्षार्थियों के शरीर की जांच की. अधिकारियों ने डीजे, बीआरएम कॉलेज, जिला, टाउन, मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया. इधर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया . इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर परीक्षा केंद्र पर असरगंज निवासी महेश ठाकुर को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया. वह विभाष कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था. जिलाधिकारी के अनुसार मुंगेर अनुमंडल में 26, तारापुर में 5 एवं खड़गपुर में 17 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. तारापुर एवं खड़गपुर में सिर्फ लड़कियों का परीक्षा केंद्र है.