पूरे राज्य में बिछेगा सड़कों का जाल

खुशखबरी . ग्रामीण कार्य मंत्री ने किया 11 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ 89 लाख से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने किया. जमालपुर : राज्य की सभी सड़क, गली, नाली का पक्कीकरण किया जायेगा. इसके लिए सरकार प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 6:22 AM

खुशखबरी . ग्रामीण कार्य मंत्री ने किया 11 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ 89 लाख से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने किया.
जमालपुर : राज्य की सभी सड़क, गली, नाली का पक्कीकरण किया जायेगा. इसके लिए सरकार प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का कार्यान्वयन कर रही है. एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य जोर-शोर से चल रहा. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत छोटे-छोटे टोले मुहल्लों को भी सड़क से जोड़ा जायेगा. रविवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ 89 लाख से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए उक्त बातें ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कही. इसके साथ ही पाटम में वर्षों से निर्माणाधीन रेडक्रॉस को अपने कोटे से बनाने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सड़क का जाल बिछाया जा रहा है और वैसे सभी गांवों को सड़क पहुंचाने का काम किया जा रहा जो आजादी के बाद से अबतक मुख्य सड़क से नहीं जुड़ पाया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में सड़क, गली-नाली योजना शहर से लेकर गांव तक चलायी जा रही है, ताकि सूबे की सभी सड़कें पक्की हो जाय और आवागमन के क्षेत्र में बिहार राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त करे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपने बलबूते ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करना पड़ रहा. क्योंकि केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रही.
11 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
ग्रामीण कार्य मंत्री ने कुल 14 योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें इंदरूख पूर्वी पंचायत के गौरीपुर में मोदी पंडित के घर से गंगटी दुर्गास्थान तक पथ निर्माण, इसी पंचायत के हलीमपुर में सदन मंडल के घर से मध्य विद्यालय इंदरूख तक पीसीसी पथ निर्माण, इंदरूख पश्चिम पंचायत के एनएच-80 रामदेव यादव के मकान से सिंचाई बांध तक पथ निर्माण, हेरूदियारा कालीस्थान पीडब्लूडी पथ के धनिक मंडल के घर से शिवमंदिर तक पथ पक्कीकरण का कार्य शामिल है.
इटहरी पंचायत में विजयनगर एनएच-80 रामदेव यादव के घर से सिचाई बांध तक, ग्राम पनियालाचक से इंगलिस पाटम तक, तनिकलाल यादव के घर से साधना देवी के घर होते हुए राही साह के दुकान तक, रामनगर पंचायत के चंदनपुरा मिल्कीचक से मुसहरी टोला तक, पाटम दुर्गास्थान से रेलवे स्टेशन तक पथ निर्माण का कार्य शामिल है. बांक पंचायत मुसलिम टोला बनौधा से मसजिद होते हुए बाकरपुर सीमा तक पथ का आधारशिला रखी गयी. इसके अलावा मुंगेर जिला अंतर्गत कार्य प्रमंडल के अधीन नाबार्ड योजना के अंतर्गत भी उन्होंने पांच योजनाओं का शिलान्यास किया.
जिसमें बांक मेन रोड से रेलवे गुमटी नंबर छह भाया भोगड़ा तक पथ निर्माण, जमालपुर के इटहरी पंचायत के विजयनगर एनएच-80 से अंतरिम टोला तक, बांक के कालीस्थान से एनएच-80 जंगली काली स्थान के बगल से सफियाबाद तक, चंदनपुरा मध्य विद्यालय से रामानंद कुशवाहा के गोदाम तक पीसीसी पथ एवं नाला निर्माण (लागत लगभग डेढ़ करोड़ ) तथा चरौन पीएमजीएसवाई पथ से महेशपुर गांव शहीद नित्यानंद सिंह मार्ग तक पथ निर्माण का कार्य शामिल है.

Next Article

Exit mobile version