14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर-मुंगेर सात किमी, रेलभाड़ा ” 45

जमालपुर : जमालपुर से मुंगेर का रेल भाड़ा 45 रुपये, जी हां यह सत्य है. जमालपुर से चलने वाली 05521 डाउन जमालपुर-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन में ऐसा संभव है. ट्रायल के रूप में रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल के रूप में इस ट्रेन का परिचालन आरंभ किया गया था, जो अब भी जारी है. प्रति दिन चलने […]

जमालपुर : जमालपुर से मुंगेर का रेल भाड़ा 45 रुपये, जी हां यह सत्य है. जमालपुर से चलने वाली 05521 डाउन जमालपुर-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन में ऐसा संभव है. ट्रायल के रूप में रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल के रूप में इस ट्रेन का परिचालन आरंभ किया गया था, जो अब भी जारी है.

प्रति दिन चलने वाली 05521 डाउन जमालपुर-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन का यहां से प्रति दिन सहरसा के लिए प्रस्थान करने का समय संध्या 20:40 बजे निर्धारित है. रेलवे के अनुसार जमालपुर से मुंगेर की दूरी लगभग सात किलोमीटर है. जमालपुर से प्रति दिन एक अन्य ट्रेन भी चलती है 7462 डाउन जमालपुर-खगड़िया पैसेंजर ट्रेन. इस ट्रेन से मुंगेर का रेल भाड़ा मात्र दस रुपये है. इन दोनों ट्रेनों का ठहराव मुंगेर स्टेशन में ही है. दोनों ट्रेन जमालपुर से खुलने के बाद मुंगेर स्टेशन ही रुकती है.
05521 डाउन खगड़िया से खुल कर मानसी तथा सिमरी बख्तियारपुर में रुक कर रात्रि 00:25 बजे सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचती है. जमालपुर से सबदलपुर की दूरी 14 किलोमीटर, उमेशनगर की दूरी 19 किलोमीटर, खगड़िया की दूरी 26 किलोंमीटर तथा सिमरी बख्तियारपुर की दूरी 62 किलोमीटर एवं सहरसा की दूरी कुल 79 किलोमीटर है. परंतु रेलवे द्वारा इन दोनों ट्रेनों का ठहराव एक होने के बावजूद किराया में भिन्नता है. सात किलोमीटर दूर मुंगेर का किराया 45 रुपये है तो 79 किलोमीटर दूर सहरसा का रेल भाड़ा महज 65 रुपये तय है. इस संबंध में एक रेल अघिकारी ने बताया कि भारतीय रेल में न्यूनतम स्लैब के आधार पर रेल किराया तय करने का प्रावधान है.
जमालपुर से चलने वाली 05521 डाउन जमालपुर-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन में लिया जा रहा िकराया
ट्रायल के रूप में रेलवे की ओर से पूजा स्पेशल के रूप में आरंभ किया गया था इस ट्रेन का परिचालन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें