शीतलहर : रात तो रात अब दिन में भी कनकनी

ठंड से बचने का प्रयास करती महिलाएं. मुंगेर : पिछले तीन दिनों से जहां लगातार तापमान में गिरावट हो रही. वहीं पछुआ हवा के बीच शीतलहर प्रारंभ हो गया है. सोमवार को भी भर दिन कोहरा छाया रहा और धूप नहीं निकली. रात तो रात अब दिन में भी कनकनी हावी होने लगी है़ जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 6:33 AM

ठंड से बचने का प्रयास करती महिलाएं.

मुंगेर : पिछले तीन दिनों से जहां लगातार तापमान में गिरावट हो रही. वहीं पछुआ हवा के बीच शीतलहर प्रारंभ हो गया है. सोमवार को भी भर दिन कोहरा छाया रहा और धूप नहीं निकली. रात तो रात अब दिन में भी कनकनी हावी होने लगी है़ जिसके कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है़ लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अबतक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, बस स्टैंड व अस्पतालों में अलाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है़ वहीं गरीब व असहाय लोग सिहरन वाली इस ठंड में कंबल के अभाव में ठिठुरने को विवश हैं.
शीतलहर में लगातार हो रही बढ़ोतरी : यूं तो शनिवार की देर शाम से तापमान में अचानक गिरावट आ जाने के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है़ रविवार को न्यूनतम तापमान जहां 17 डिग्री सेल्सियस था. वहीं सोमवार को तापमान 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया़ जिसके कारण शीतलहर के साथ-साथ कनकनी भी काफी बढ़ गयी है़ आकाश में बादल छाये रहने के कारण भर दिन वातावरण में कोहरा छाया रहा.
अलाव व कंबल की नहीं हुई व्यवस्था : एक ओर जहां ठंड से लोगों के हाड़ कांपने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर शहर के चौक-चौराहे, बस स्टैंड व अस्पतालों के समीप काम करने वाले दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक व आम राहगीरों को चुभने वाली कनकनी सताने लगी है़ प्रशासनिक स्तर पर अबतक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है़ वहीं गरीब व असहाय जन भी इस शीतलहरी में ठिठुरने को विवश हैं. ठंड से बचाव को लेकर जिले भर में अबतक एक भी कंबल का वितरण नहीं किया गया है़
कहते हैं पदाधिकारी
सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि सामाजि सुरक्षा कोषांग द्वारा कंबल वितरण की तैयारी की जा रही है़ शीघ्र ही चिन्हित गरीब व असहाय जनों के बीच कंबल का वितरण कराया जायेगा़ किंतु न्यूनतम तापमान जब तक 10 डिग्री सेल्सियस पर नहीं आ जाता, तब तक सरकारी नियमों के अनुसार अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकती.
पांच दिनों का संभावित तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
06 दिसंबर 27 डिग्री से. 15 डिग्री से.
07 दिसंबर 28 डिग्री से. 15 डिग्री से.
08 दिसंबर 27 डिग्री से. 14 डिग्री से.
09 दिसंबर 27 डिग्री से. 16 डिग्री से.
10 दिसंबर 27 डिग्री से. 16 डिग्री से.

Next Article

Exit mobile version