सब्जी मंडी हटाने को तैयार नहीं
समस्या. अतिक्रमण हटाने का आज अंतिम दिन, स्थिति यथावत शहर के मुख्य बाजार के सड़क व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की अवधि प्रशासनिक स्तर पर छह दिसंबर तय है. इसमें अब महज एक दिन शेष है, लेकिन अतिक्रमण की स्थिति यथावत है. मुख्य बाजार की सभी फुटपाथ एवं सड़कों पर सोमवार को भी अतिक्रमण का […]
समस्या. अतिक्रमण हटाने का आज अंतिम दिन, स्थिति यथावत
शहर के मुख्य बाजार के सड़क व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की अवधि प्रशासनिक स्तर पर छह दिसंबर तय है. इसमें अब महज एक दिन शेष है, लेकिन अतिक्रमण की स्थिति यथावत है. मुख्य बाजार की सभी फुटपाथ एवं सड़कों पर सोमवार को भी अतिक्रमण का नजारा रहा. वैसे कुछ क्षेत्रों में दुकानदार द्वारा अपने दुकान के आगे अतिक्रमित कर लगाये गये शेड जरूर हटाते देखे गये. दूसरी ओर सब्जी के थोक विक्रेता जिला स्कूल खेल मैदान को खाली कर सब्जी मंडी को सफियाबाद बाजार समिति ले जाने को तैयार नहीं हैं.
मुंगेर : मुंगेर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराना जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. खासकर जिला स्कूल मैदान में चल रहे सब्जी मंडी को हटाना. प्रशासन के निर्देश के बावजूद अबतक स्थिति जस की तस बनी हुई है और अतिक्रमण हटाने के निर्देश का कोई असर नहीं दिख रहा है.
इससे साफ स्पष्ट है कि अतिक्रमणकारी प्रशासनिक आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहा. एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक, गुलजार पोखर, बेकापुर पसरट्टा पट्टी पूरी तरह अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. दूसरी ओर निमतल्ला बाजार में अतिक्रमण का आलम यह है कि फुटपाथ पर बड़े-बड़े लोहे का अलमीरा को स्थायी रूप से लगाकर रखा गया है.
व्यवसायियों ने हटाये शेड : नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के निर्देश का मंगलवार को अंतिम दिन है. इस कड़ी में सोमवार को कई व्यवसायियों ने अपने दुकान के आगे से टीन का छज्जा, बांस-बल्ला को हटा लिया तो कई दुकानदारों ने अब भी अपने दुकान के आगे फुटपाथ दुकान को शरण दे रखा है. कई व्यवसायियों का यह भी मानना है कि प्रशासन का केवल फरमान है. इससे कुछ होने वाला नहीं है.
अबतक शिफ्ट नहीं हुई सब्जी मंडी :
जिला स्कूल मैदान में चल रहे सब्जी मंडी के व्यवसायियों द्वारा अबतक सफियाबाद बाजार समिति में शिफ्ट नहीं किया गया है. व्यवसायियों का कहना है कि सफियाबाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है उसे कहीं दूसरे जगह व्यवस्था दिया जाय. जबकि निगम प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मनसा नगर में कूड़ा का डंपिंग यार्ड है और मिन्नत नगर में निगम की जमीन नहीं है. इसलिए सफियाबाद बाजार समिति में सब्जी मंडी को शिफ्ट करना होगा.
डीएम से मिले राजा बाजार के व्यवसायी : शहर के कोतवाली थाना के सामने स्थित राजा बाजार को ध्वस्त कर नगर निगम द्वारा अत्याधुनिक मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने के मार्ग में यहां के व्यवसायी रोड़ा अटकाने में लगे हैं. ये लोग पिछले कई दशकों से निगम को किराया तो देता रहा. लेकिन अब यह सवाल उठा रहा कि राजा बाजार नगर निगम की संपत्ति नहीं है.
इधर मुंगेर को स्मार्ट सिटी की दौर में शामिल करने के लिए जहां कवायद किये जा रहे. यहां के व्यवसायी सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि एवं जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिल कर इस बाजार को नहीं तोड़ने की मांग की है. इस संदर्भ में स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय एवं विधान पार्षद तनवीर अख्तर ने भी जिलाधिकारी से बात की. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने इस मामले में समुचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
नगर निगम शुरू किया अिभयान मुख्य बाजार में अतिक्रमण पहले जैसा
नगर निगम प्रशासन ने मुंगेर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान प्रारंभ कर दिया है. इसके लिए शहर में माइकिंग कर यह घोषणा की गयी कि जो लोग भी फुटपाथ एवं सड़क को अतिक्रमित कर रखा है वे हर हाल में छह दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त कर दें. अन्यथा सात दिसंबर से प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. लेकिन निगम प्रशासन इस ऐलान का अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा. शहर के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक की स्थिति जहां यथावत है. वहीं गुलजार पोखर, बेकापुर, बड़ी बाजार, पूरबसराय, पसरटापट्टी, निमतल्ला में अतिक्रमण की स्थिति यथावत है. दूसरी ओर मुंगेर शहर के सड़कों पर सब्जी व फल वाले ठेले जहां बरकरार है, वहीं फुटपाथ पर भी दुकान सजी हुई है.