संविधान के भीम को शत-शत नमन
श्रद्धांजलि. जिले भर में बाबा साहब डॉ आंबेडकर की मनायी गयी पुण्यतिथि आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक, हवेली खड़गपुर में श्रद्धांजलि देते लोग व जमालपुर में पुण्यतिथि मनाते लोग. जिले भर में बाबा साहब भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान सभी पार्टियों ने उनके चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. […]
श्रद्धांजलि. जिले भर में बाबा साहब डॉ आंबेडकर की मनायी गयी पुण्यतिथि
आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक, हवेली खड़गपुर में श्रद्धांजलि देते लोग व जमालपुर में पुण्यतिथि मनाते लोग.
जिले भर में बाबा साहब भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान सभी पार्टियों ने उनके चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी लोगों ने उनकी राहों पर चलने की अपील की.
मुंगेर : आधुनिक भारत के निर्माता सह देश के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की 61 वीं पुण्यतिथि विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवार को मनाया गया. किला परिसर स्थित अांबेडकर की प्रतिमा पर विधायक विजय कुमार विजय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया.
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में डॉ अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष लाल मोहन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय बेकापुर से रैली निकाली जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कटघर पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने अांबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके उपरांत शहर के दो नंबर गुमटी में एक आम सभा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने कहा कि डॉ अांबेडकर हमेशा राष्ट्र के विकास के प्रति सजग रहे. हिंदु समाज के बीच जो छुआछूत जैसे कुरीतियां फैली हुई थी उसे खत्म कराया.
दलितों को समाज में जीने का हक प्रदान किया और उसके अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे. मौके पर चंद्रभानू प्रसाद, कृष्ण मंडल, नयन कुमार, डॉ रामानंद, प्रो. ओमप्रकाश ठाकुर, वेद प्रकाश, मनोहर गुप्ता,ज्योति कुमार सैनी सहित अन्य मौजूद थे. जदयू जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में दिलावरपुर स्थित कार्यालय में अांबेडकर की जयंती मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि अांबेडकर ने भारत का संविधान निर्माण कराया. जिसमें जाति प्रथा की भेदभाव मिटाने के लिए संविधान में प्रावधान किया. आज दलितों, शोषितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों को जो अधिकार प्राप्त है उन्हीं की देन है.
मौके पर देव कुमार, पंकज तांती, दिलीप कुमार ठाकुर, गुड्डू राइन, जियाउर रहमान, मनोरंजन मजुमदार सहित अन्य मौजूद थे. जदयू नगर अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक विजय कुमार विजय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, संतोष सहनी मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने किला परिसर स्थित अांबेडकर के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर डॉ हेमंत कुमार सिंह, आदर्श कुमार राज, प्रभु दयाल सागर,
संतोष सिंह सहित अन्य मौजूद थे. राष्ट्रीय अांबेडकर सेना के जिलाध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में किला परिसर स्थित अांबेडकर चौक पर पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि उन्हेांने ही देश में स्वतंत्रता, समानता और भाई चारा को अपना धर्म मानते थे. आज देश में धर्म, मजहब के नाम पर भाई-भाई के बीच मतभेद पैदा कर राजनीति रोटी सेकने में लगे है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रभात कुमार पीयुष, नरेश सिंह यादव, मंटू पासवान सहित अन्य मौजूद थे. लोजपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब शोषितों, वंचितों, पीड़ितों के मसीहा थे. उन्होंने समाज को शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो का नारा था. मौके पर चंदन सिंह, चिराग बिग्रेड, अमित कुमार, गणेश पासवान, सिद्धार्थ शंकर राय, रंजीत पासवान सहित अन्य मौजूद थे.