चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
हवेली खड़गपुर : शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खेलकूद को जीवन में महत्त्व दिया जाना अत्यंत ही आवश्यक है. ये बातें सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी सिंह ने हेब्रोन मिशन स्कूल हवेली खड़गपुर में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कही. कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया. […]
हवेली खड़गपुर : शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खेलकूद को जीवन में महत्त्व दिया जाना अत्यंत ही आवश्यक है. ये बातें सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी सिंह ने हेब्रोन मिशन स्कूल हवेली खड़गपुर में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कही. कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया. उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ और शक्तिशाली बनता है, रक्त संचार बढ़ता है, मांस-पेशियां और हड्डियां मजबूत बनती है.
उन्होंने कहा कि खेलकूद शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक और भावनात्मक विकास के लिए भी अवश्यक है. उन्होंने कहा कि खेल-भावना जीवन में विपरीत स्थितियों का मुकाबला करने का साहस देती है.
इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक पीसी प्रसाद शिक्षक अनु प्रसाद, दीपक कुमार, शिशिर कुमार, विनय कुमार, शाम, एस्टर, सीमा, ममता, देवकांत, अभिषेक, श्रवण सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे.