खेलकूद प्रतियोगिता में एसवीएम मुंगेर के बच्चों ने मारी बाजी

सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित मुंगेर : ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इलाहाबाद में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 29 वां राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा़ जिसे विद्यालय वापस आने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 4:37 AM

सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

मुंगेर : ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इलाहाबाद में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 29 वां राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा़ जिसे विद्यालय वापस आने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर भारती शिक्षा समिति बिहार के सचिव अमरनाथ प्रसाद ने बहनों के उत्कृष्ट सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि बहनों ने राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय, प्रांत एवं क्षेत्र को गौरवान्वित किया है़
अब ये बहनें एसजीएफआई की योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो दिल्ली में सम्पन्न होगा़ उन्होंने कहा कि योग हमें उर्जा की अनुभूति देता है़ जिसके बल पर हम आगे बढ़ते हैं. इससे मन शांत और बुद्धि तीक्ष्ण होती है़ प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने बहनों के कठिनतम योग प्रदर्शन से अर्जित सफलता की सराहना करते हुए कहा कि आज योग के माध्यम से विश्व के लोग निरोग बनने का प्रयास कर रहे हैं. इस अवसर पर मुंगेर विभाग के विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, क्षेत्रिय बालिका शिक्षा प्रमुख कीर्ति रश्मि, योग प्रमुख अमृता चौधरी, विधान कुमार एवं राजा राम सिंह ने भी बहनों की सफलता पर बहनों के बेहतर प्रदर्शन की कामना की़ सम्मानित होने वाली बहनों में रीव नीरज, नयनसी दीक्षा, ऋचा रानी, कोमल प्रिया, निशा कुमारी, स्तुति देवरे, पूजा भारती, शैली कुमारी, स्नेहा प्रिया, मनीषा कुमारी, शालिनि वत्स, सुगंधा सिन्हा, न्यासा, मानसी, दीक्षा, सिम्मी कुमारी सहित अन्य शामिल थी़

Next Article

Exit mobile version