जिला प्रशासन कर रहा पक्षपात
मुंगेर : भाजपा नेता कृष्णा मंडल ने जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटाओ में एक समुदाय को राहत देने की बात कही है़ उन्होंने कहा है कि शहर का अतिक्रमण हटना बेहद जरूरी है़ इससे आम शहरी को काफी राहत मिली है तथा शहर साफ-सुथरा दिखने लगा है. किंतु जिला स्कूल […]
मुंगेर : भाजपा नेता कृष्णा मंडल ने जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटाओ में एक समुदाय को राहत देने की बात कही है़ उन्होंने कहा है कि शहर का अतिक्रमण हटना बेहद जरूरी है़ इससे आम शहरी को काफी राहत मिली है तथा शहर साफ-सुथरा दिखने लगा है.
किंतु जिला स्कूल के मैदान में अतिक्रमण किये व्यावसायियों को कुछ दिनों का मोहलत दे देना न्याय संगत नहीं है़ जिस तरह अस्पताल रोड से एक नंबर ट्रैफिक तथा पूरबसराय तक अतिक्रमण को हटाया गया, उसी तरह जिला स्कूल के मैदान से भी अविलंब अतिक्रमण को हटाया जाये़ जिससे स्कूली बच्चों को उसका मैदान वापस मिल सके़
दूसरे दिन भी चला निगम का बुलडोजर
पूरबसराय ओपी के समीप मिठाई दुकान की सीढ़ी तोड़ते कर्मी व गांधी चौक के समीप अतिक्रमण हटाते जेसीबी.