16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दो नक्सली गिरफ्तार, नक्सल प्रभावित मनकोठिया में किसान की हत्या

मुंगेर (हवेली खड़गपुर) :बिहार के मुंगेर में खड़गपुर पुलिस ने जहां शनिवार को जिले के हार्डकोर नक्सली एवं कई कांडों के वांछित सुधीर मरांडी को गिरफ्तार किया है. वहींजिले में नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के मनकोठिया गांव के समीप पहाड़ी पर अपराधियों ने शुक्रवार की रात सिंधिया निवासी 53 वर्षीय सुरपति यादव की पीट-पीट […]

मुंगेर (हवेली खड़गपुर) :बिहार के मुंगेर में खड़गपुर पुलिस ने जहां शनिवार को जिले के हार्डकोर नक्सली एवं कई कांडों के वांछित सुधीर मरांडी को गिरफ्तार किया है. वहींजिले में नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के मनकोठिया गांव के समीप पहाड़ी पर अपराधियों ने शुक्रवार की रात सिंधिया निवासी 53 वर्षीय सुरपति यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी. उधर, बांका में बेलहर थाना क्षेत्र के चिरोता गांव के नक्सली रवि चौधरी को झाझा पुलिस में शुक्रवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया है.

हार्डकोर नक्सली सुधीर मरांडी गिरफ्तार

हार्डकोर नक्सली सुधीर मरांडी की गिरफ्तारी नक्सल प्रभावित गांव बघैल गांव से की गयी है.वह खड़गपुर थाना कांड संख्या 299/13 का वांछित अभियुक्त भी है. खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिये काफी समय से प्रयास कर रही थी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में खड़गपुर थाना क्षेत्र के बघैल गांव में नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमावड़ा लगा था. इसकी सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की थी तो वहां से भारी मात्रा में कारतूस, नक्सली परचे एवं एक खाकी पेंट-शर्ट बरामद किया गया था.

मामले को लेकर गोपाल दास, सुधीर मरांडी सहित पांच के विरुद्ध खड़गपुर थाना में कांड संख्या 299/13 दर्ज किया गया था. जिसमें सुधीर वांछित अभियुक्त था. इस छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं अंचल निरीक्षक रिजवान अहमद खां के नेतृत्व में किया गया.

झाझा पुलिस ने नक्सली को किया गिरफ्तार
बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के चिरोता गांव के नक्सली रवि चौधरी को झाझा पुलिस में शुक्रवार की रात्रि में गिरफ्तार कर अपने साथ झाझा ले गया. गिरफ्तार नक्सली रवि चौधरी के विरुद्ध बेलहर थाना में लोढिया पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू यादव के हत्या का मामला तथा दो अन्य मारपीट के मामला का प्राथमिकी दर्ज है.

जानकारी के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र में इस पर नक्सली के नाम पर लेबी मांगने के कई मामले का आरोपी बताया जा रहा है. झाझा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रवि चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर क्षेत्र में लूट पाट पर लेबी मांगने का काम कर रहा था. साथ ही नक्सली गतिविधि में शामिल था. झाझा थाना में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है.

मनकोठिया में पीट-पीट कर किसान की हत्या
धरहरा, मुंगेर: नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के मनकोठिया गांव के समीप पहाड़ी पर अपराधियों ने शुक्रवार की रात सिंधिया निवासी 53 वर्षीय सुरपति यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है.

बताया जाता है कि सिंधिया निवासी सुरपति यादव मनकोठिया गांव स्थित गोदाम पर रह कर खेतीबारी करता था. शुक्रवार की देर शाम जब उसे दांत में दर्द हुआ तो दवा लेने के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने सुरपति पर हमला कर दिया. अपराधियों ने उसे बुरी तरह पत्थर व लाठी से पीट कर मार डाला. सुबह होते ही मनकोठिया व कोयलो के ग्रामीणों ने जब मृतक सुरपति का शव देखा तो उसकी सूचना उसके परिजनों को दी. साथ ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर शव को बरामद किया.

मृतक की पत्नी रुदो देवी ने बताया कि मनकोठिया के आठ बीघे जमीन की लड़ाई उसके गोतिया सहदेव यादव से चल रहा है और उन्हीं लोगों ने मिल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में सहदेव यादव के पुत्र जवाहर यादव व सूरज यादव पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें