दहेज के लिए ब्याहता की हत्या पति सहित तीन लोग गिरफ्तार

ननद और छोटा देवर घर छोड़ हुए फरार जमालपुर : जमालपुर थाना के नयाटोला केशोपुर निवासी पंकज कुमार की पत्नी डॉली कुमारी की बीती रात्रि मौत हो गई. उसके मायके वालों ने उसकी मौत को दहेज हत्या बताते हुए फरीदपुर ओपी में आवेदन दिया है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:57 AM

ननद और छोटा देवर घर छोड़ हुए फरार

जमालपुर : जमालपुर थाना के नयाटोला केशोपुर निवासी पंकज कुमार की पत्नी डॉली कुमारी की बीती रात्रि मौत हो गई. उसके मायके वालों ने उसकी मौत को दहेज हत्या बताते हुए फरीदपुर ओपी में आवेदन दिया है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सहित सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के लोहची निवासी विनय कुमार साह की पुत्री डॉली कुमारी का ब्याह पिछले 21 फरवरी 2015 को जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी के नया टोला केशोपुर निवासी महेंद्र साव के पुत्र पंकज कुमार साव के साथ हुआ था. मृतका के पिता ने इस संबंध में पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि डॉली की शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों ने उससे एक लाख रुपये अपने मायके से लाने का दबाव बनाने लगा. डॉली द्वारा इसकी जानकारी देने पर उनलोगों ने उसे एक लाख रुपये दे भी दिया.
परंतु फिर भी डॉली के साथ उसके घरवालों का व्यवहार अच्छा नहीं हो पाया. इसके कारण डॉली अक्सर अपने मायके में रहने लगी. बाद में इसको लेकर उसके ससुराल में एक पंचायत भी की गई. पति पंकज इसी वर्ष उसे फिर अपने घर ले आया था. जहां उसने एक बार फिर मोटर साइकिल की मांग की. थक हार कर अपनी पुत्री की खुशी के लिए हाल ही में पल्सर मोटर साइकिल भी दे दिया था. आवेदन में यह भी कहा गया है कि पिछले फरवरी महीने में डॉली ने एक पुत्री को जन्म दिया था.
परंतु लड़की होने के कारण उसकी देखभाल नहीं की गई तथा उसकी मौत हो गई. इस बीच घटना के दिन उसके दामाद ने अपने मोबाइल से उसे जानकारी दी की कि वह डॉली को लेकर लोहची आ रहा है. परंतु इसी बीच पंकज की मां ने फोन पर सूचना दी कि डॉली की मौत हो चुकी है. मृतका के पिता विनय कुमार साह ने अपने आवेदन में कहा है कि डॉली के पति पंकज कुमार,
ससुर महेंद्र साव, सास पावित्री देवी, ननद सोनी कुमारी तथा छोटा देवर रवि कुमार ने दहेज को लेकर उसकी हत्या कर दी है. इस संबंध में फरीदपुर ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके सास, ससुर तथा पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में जमालपुर थाना में कांड संख्या 168/16 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version