ठेकेदारों का निबंधन रद्द
15 लाख से ऊपर की राशि के लिए किये गये संवेदकों के निबंधन को किया निरस्त मुंगेर : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने नगर निकाय क्षेत्र में 15 लाख से ऊपर की राशि के लिए किये गये संवेदकों के निबंधन को रद्द कर दिया है. प्रधान सचिव ने अपने […]
15 लाख से ऊपर की राशि के लिए किये गये संवेदकों के निबंधन को किया निरस्त
मुंगेर : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने नगर निकाय क्षेत्र में 15 लाख से ऊपर की राशि के लिए किये गये संवेदकों के निबंधन को रद्द कर दिया है. प्रधान सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि पथ निर्माण विभाग के संकल्प के आधार पर सरकार ने 13 दिसंबर 2011 को श्रेणी चार में संवेदक के निबंधन की व्यवस्था की है. जिसमें यह उल्लेखित है कि इस श्रेणी के संवेदक का निबंधन किसी एक जिले के लिए होगा और उसका कार्यक्षेत्र वही जिला होगा.
इस आलोक में समीक्षोपरांत विभाग ने नगर निकाय द्वारा लघु किस्म की योजनाओं के लिए निबंधन की सीमा 15 लाख रुपये तय की है. अर्थात इससे अधिक राशि के निबंधन अमान्य होंगे. साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि नगर निकाय द्वारा संवेदकों को किसी प्रकार का नया निबंधन व नवीकरण नहीं किया जायेगा.