सोमवार को बंद रहेंगी फुटपाथी दुकान

मुंगेर : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रभावित फुटपाथ के दुकानदार सोमवार को दुकान बंद रखेंगे. क्योंकि इन लोगों को अबतक प्रशासन द्वारा व्यवसाय करने के लिए फुटपाथ पर स्थल उपलब्ध नहीं कराया गया है. शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष मो. आरिफ का कहना है कि निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 4:59 AM

मुंगेर : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रभावित फुटपाथ के दुकानदार सोमवार को दुकान बंद रखेंगे. क्योंकि इन लोगों को अबतक प्रशासन द्वारा व्यवसाय करने के लिए फुटपाथ पर स्थल उपलब्ध नहीं कराया गया है. शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष मो. आरिफ का कहना है कि निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथी दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया है.

इस संबंध में नगर निगम में भी आवेदन भी दिया गया. लेकिन अबतक फुटपाथ विक्रेताओं को स्थल तक उपलब्ध नहीं कराया गया है और निगम प्रशासन द्वारा लगातार जुर्माना वसूला जा रहा है. जिसके विरोध में सोमवार को शहर के पूरबसराय, कौड़ा मैदान, एक नंबर ट्रैफिक पर लगने वाली सभी दुकानें बंद रहेगी और जुलूस निकाला जायेगा. अपने हक की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

सख्ती से फिर शुरू होगा अभियान
अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. प्रथम चरण में दो सड़कों जैसे सदर अस्पताल से एक नंबर ट्रैफिक एवं एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय तक अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाया गया. दूसरे चरण प्रारंभ करने के लिए एक सप्ताह में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी. जिसके बाद सख्ती से अभियान प्रारंभ की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोतवाली चौक से मुंगेर रेलवे स्टेशन एवं कौड़ा मैदान चौक के सभी सड़कों एवं अन्य सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version