19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर माफियाओं ने एएसआइ को ट्रैक्टर से रौंदा, पटना रेफर

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीड़ पहाड़ तेरासी टोला के समीप गुरुवार को पत्थर माफियाओं ने छापेमारी कर रही पुलिस की टीम को निशाना बना कर उसके ऊपर बोल्डर लदा ट्रैक्टर दौड़ा दिया़ ट्रैक्टर की चपेट में आने से सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश राय गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए […]

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीड़ पहाड़ तेरासी टोला के समीप गुरुवार को पत्थर माफियाओं ने छापेमारी कर रही पुलिस की टीम को निशाना बना कर उसके ऊपर बोल्डर लदा ट्रैक्टर दौड़ा दिया़ ट्रैक्टर की चपेट में आने से सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश राय गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले

पत्थर माफियाओं ने
जाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया.
मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थर माफियाओं द्वारा पीड़ पहाड़ पर अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है़ रंगे हाथ दबोचने के लिए सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी़ गुरुवार की सुबह पुलिस की टीम पीड़ पहाड़ के समीप पहुंची़ तभी पहाड़ की तरफ से बोल्डर लदा एक ट्रैक्टर नीचे उतर रहा था़ जिसे पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया. किंतु चालक ने ट्रैक्टर को रोकने के बजाय और स्पीड कर दिया
और सहायक अवर निरीक्षक को रौंदते हुए वह भागने लगा़ घटना में सहायक अवर निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ हालांकि पीछा करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया. किंतु ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित अन्य लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने इस मामले में वाहन मालिक सदर प्रखंड के नंदलालपुर गांव निवासी कारेलाल यादव उर्फ करका तथा शशिधर यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें