आज भी बाधित रहेगी मुंगेर शहर में विद्युत आपूर्ति

मोहनगंज बाजार में 48 घंटे से ब्लैक आउट तारापुर :प्रखंड क्षेत्र का मोहनगंज बाजार बीते 48 घंटे से अंधेरे में डूबा है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात मोहनगंज के चौरा नदी पुल के समीप स्थित 200 केबीए का विद्युत ट्रान्सफार्मर में एक वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसके कारण ट्रांसफाॅर्मर के तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 5:11 AM

मोहनगंज बाजार में 48 घंटे से ब्लैक आउट

तारापुर :प्रखंड क्षेत्र का मोहनगंज बाजार बीते 48 घंटे से अंधेरे में डूबा है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात मोहनगंज के चौरा नदी पुल के समीप स्थित 200 केबीए का विद्युत ट्रान्सफार्मर में एक वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसके कारण ट्रांसफाॅर्मर के तार में खराबी आ गयी और इसके बाद यहां बिजली गुल है. अभियंता अबतक यहां विद्युत व्यवस्था को चालू करने की दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. साथ ही न तो घरों का समरसेबल चल रहा और न ही मनोरंजन के साधन. हाल यह है कि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोगों को इधर-उधर जाना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version