बिहार पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ही नक्सलियों को कर रहे थे हथियार की सप्लाई!

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मिलकर राज्य में नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई करने में जुटे हुए थे. इन दोनों जवानों में से एक पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा के अगरतल्ला में सीआरपीएफ जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 10:14 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मिलकर राज्य में नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई करने में जुटे हुए थे. इन दोनों जवानों में से एक पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा के अगरतल्ला में सीआरपीएफ जवान के रूप में पदस्थापित है, जबकि दूसरा बिहार पुलिस के जवान के तौर पर पटना में कार्यरत है. पुलिस को छापेमारी के दौरान नक्सलियों को दिये जाने वाले हथियार मिले हैं. बताया जाता है कि ये दोनों जवान आपस में रिश्तेदार भी हैं.

मामले का खुलासा करते हुए मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर सोमवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के शामपुर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी गांव में छापेमारी कर सीआरपीएफ के जवान पंकज मंडल के घर से अवैध तरीके से नक्सलियों को दिये जा रहे हथियार बरामद किया है. भारती के अनुसार, पुलिस को पिछले कई दिनों से इस गांव से नक्सलियों को हथियार सप्लाई किये जाने की गुप्त सूचना दी जा रही थी. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुंगेर पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त टीम बनाकर बागेश्वरी गांव में पंकज मंडल के घर छापेमारी की.

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने पंकज मंडल के घर से एक पुलिसकर्मी की 3.3 मार्क 4 राइफल, इंसास के 5 कारतूस और एके 47 के 38 कारतूस जब्त किये. इस दौरान पुलिस को वहां से बिहार पुलिस की राइफल (जिसके बट पर 1038 पटना लिखा हुआ है) और 43 राउंड एके 47 और इंसास का जिंदा कारतूस मिला है. इस मामले में पुलिस ने पंकज मंडल और लीला देवी से पूछताछ की, तो सारे मामले का खुलासा हो गया.

पुलिस के अनुसार, लीला देवी ने कि ये राइफल उसके दामाद मुंडेश्वरी मंडल हैं, जो बिहार पुलिस के तौर पर पटना पदस्थापित है. पुलिस के सूत्र बताते हैं कि पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि पंकज मंडल गोलियों की सप्लाई का गोरखधंधा किया करता था. मुंगेर में नक्सलियों को हथियार की सप्लाई के कई साक्ष्य भी पुलिस को छापेमारी के दौरान मिले हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक टीम जांच के लिए पटना भी रवाना हो गयी है.

लूट की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार

उधर, बिहार के ही जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत गंगटा जंगल के ठाढी मोड के समीप बीती देर रात पुलिस ने छापामारी के दौरान मार्ग लूट की योजना बना रहे छह अपराधियों को धर दबोचा. जमुई अनुमंडल पुलिस अधिकारी निसार अहमद ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राजीव साह, महेश शाह, सीताराम पंडित, रमेश पंडित, सदन पासवान और रामेश्वर पंडित शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के पास से पांच देशी कट्टे, नौ कारतूस बरामद किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version