जन अदालत में 19 मामलों का किया गया निष्पादन

31 फरियादियों ने की शिकायत मुंगेर सदर : सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत में सोमवार को जन अदालत का आयोजन किया गया़ उसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की़ जन अदालत में कुल 31 फरियादियों ने राशन-केरोसिन को लेकर न्याय की गुहार लगायी. जिनमें से कुल 19 मामलों का निबटारा ऑन द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 5:03 AM
31 फरियादियों ने
की शिकायत
मुंगेर सदर : सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत में सोमवार को जन अदालत का आयोजन किया गया़ उसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की़ जन अदालत में कुल 31 फरियादियों ने राशन-केरोसिन को लेकर न्याय की गुहार लगायी. जिनमें से कुल 19 मामलों का निबटारा ऑन द स्पॉट कर दिया गया़ मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, एमओ खुर्शीद आलम तथा बीपीआरओ हरिमोहन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे़ एसडीओ ने कहा कि अधिकांश लाभुक बेवजह परेशान हैं. जब से लाभुकों को खाद्य सुरक्षा कार्ड निर्गत किया गया है, तब से लाल कार्ड पर राशन का उठाव बंद है़
बावजूद कई लाभुक लाल कार्ड पर भी राशन का उठाव करना चाहते हैं, जो संभव ही नहीं है़ वहीं पीला कार्डधारियों को उसी कार्ड पर राशन अब भी आवंटित किया जा रहा है़ कुछ ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें खाद्य सुरक्षा कार्ड मिला हुआ है़ किंतु कूपन वितरण के दौरान वे बाहर थे, जिस कारण से उसे कूपन नहीं मिल पाया है़ ऐसे लाभुकों को कूपन आवंटित किया जा रहा है़ कार्ड के साथ कूपन की प्रक्रिया आरंभ होने के बाद से फर्जीवाड़ा तथा कालाबाजारी पर काफी हद तक लगाम लगा है़ जन अदालत में मो इमरोज, उदय कुमार, विक्रम शर्मा, शाहीन रजा उर्फ चिंटू, मो जुनैद अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version