खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार
धरहरा : खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले में धरहरा थाना पुलिस ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता राजकिशोर प्रसाद एवं ईटवा के व्यापारी फंटुश साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दशरथपुर-बंगलवा मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने एकजुगाड़ गाड़ी पर 15 बोरा चावल पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. इस मामले […]
धरहरा : खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले में धरहरा थाना पुलिस ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता राजकिशोर प्रसाद एवं ईटवा के व्यापारी फंटुश साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दशरथपुर-बंगलवा मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने एकजुगाड़ गाड़ी पर 15 बोरा चावल पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. इस मामले में जांच के दौरान पाया गया कि प्रखंड के मरपाकला के डीलर राजकिशोर प्रसाद ने कालाबाजारी में इस चावल को ईटवा के व्यापारी फंटुश साव को बेचा था. पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.