10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरेज से चोरी की बाइक का धंधा

मुंगेर में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का संचालन गैरेज के माध्यम से चल रहा है. इसमें दर्जन भर युवा शामिल हैं. मोटरसाइकिल चोरी कर कुछ को तो जिले से बाहर भेज दिया जाता है. जबकि अधिकांश बाइक को गैरेज में खंड-खंड कर उसके कल-पुरजे को बेच दिया जाता है. मुंगेर पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क का […]

मुंगेर में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का संचालन गैरेज के माध्यम से चल रहा है. इसमें दर्जन भर युवा शामिल हैं. मोटरसाइकिल चोरी कर कुछ को तो जिले से बाहर भेज दिया जाता है.
जबकि अधिकांश बाइक को गैरेज में खंड-खंड कर उसके कल-पुरजे को बेच दिया जाता है. मुंगेर पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करते हुए चोरी की छह बाइक बरामद की है. वहीं गैरेज संचालक सहित पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
मुंगेर :बाइक चोरी की घटना से परेशान मुंगेर पुलिस ने गुरुवार को चोरों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया. छह बाइक के साथ गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बाइक चोरी, उसे बेचने वाले एवं गैरेज की आड़ में खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़े लोग शामिल हैं.
मास्टर चाबी से खोलते हैं बाइक: गिरफ्तार मो परवेज ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के पास मास्टर चाबी रहती है. जो मौका देखकर उस चाबी से एक पल में ही बाइक का सभी लॉक खोल कर बाइक लेकर भाग जता है. उसने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग व फरार आमीर ही मास्टर चाबी से बाइक उड़ाने का काम करता है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से कुल छह बाइक बरामद किया. जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार से चोरी हुई बीआर 10 जे-8929, इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से चोरी हुई बीआर08डी-2467 के साथ ही बीआर23ए-2349, बीआर10एल- 4234, बीआर08सी-7010 एवं बीआर08सी-3473 नंबर की बाइक शामिल है. सभी बाइक एक ही कंपनी के पैशन-प्रो व ग्लैमर हैं.
इनकी हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने मो अफरोज, मो इरफान, मो आमीर, गैरेज संचालक मो परवेज, मो सज्जाद एवं एक नाबालिग शामिल है. ये सभी मुबारकचक, नयाटोला हाजीसुभान एवं मिन्नत नगर का रहनेवाले हैं.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार मो परवेज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में गैरेज चलाता है. वह 25 दिन पूर्व ही लखीसराय जेल से छूट कर आया है. परवेज बाइक चोरी कर अपने गैरेज के माध्यम से चोरी की बाइक का कारोबार संचालित करता था.
दो बाइक की हुई पहचान : बरामद छह बाइक में दो बाइक की पहचान हुई है. बीआर10जे-8929 नंबर की बाइक चोरी को लेकर आशीष कुमार ने कोतवाली थाना में सूचना दर्ज कराया था. जबकि इस्ट कॉलोनी में बीआर08डी-2467 नंबर की बाइक चोरी की सूचना जगदीशपुर निवासी मनोज कुमार ने की थी जो बरामद हुआ है. अन्य की शिनाख्त की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि बाइक चोरी गिरोह का नेटवर्क गैरेज से संचालित होता रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हाजीसुभान स्थित मो सज्जाद के गैरेज पर छापेमारी की. जहां से एक हीरो कंपनी का कटा हुआ मोटरसाइकिल का पूरा सेट मिला. जबकि मिर्जापुर बरदह में मो परवेज के गैरेज से भी कटा हुआ बाइक का पूरा सेट बरामद किया गया. दोनों गैरेज से भारी मात्रा में बाइक के पार्टपूर्जे बरामद किये गये हैं. गैरेज के माध्यम से ही चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त का धंधा संचालित होता था. बाइक बिक्री नहीं होने पर उसे काट दिया जाता है और उसके पार्ट-पुरजे को उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेच दिया जाता है.
एसपी ने बताया कि गैरेज के संचालक वैसे उपभोक्ताओं को चिह्नित करते थे जिन्हें बाइक की आवश्यकता होती थी. उसके बाद वह खुद अथवा गिरोह के सदस्यों को वाहन का प्रकार बताता है और मोटरसाइकिल चोरी कर लाया जाता है. जिसे पांच से दस हजार के बीच उपभोक्ताओं को बेच दिया जाता है. बिक्री नहीं होने पर मोटरसाइकिल को काट कर उसके सामान को कम कीमत पर बाइक ठीक कराने आये उपभोक्ताओं को बेच दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें