शराब बरामद, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार
मुंगेर/जमालपुर : जमालपुर के छुड़छुड़िया पहाड़ के समीप पुलिस ने शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें महुआ व देसी शराब के साथ ही पिता-पुत्र सहित तीन शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. पूरबसराय ओपी प्रभारी सफदर अली को गुप्त सूचना मिली कि रेलवे अंडर ब्रिज के समीप देसी शराब की बिक्री की जा रही […]
मुंगेर/जमालपुर : जमालपुर के छुड़छुड़िया पहाड़ के समीप पुलिस ने शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें महुआ व देसी शराब के साथ ही पिता-पुत्र सहित तीन शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. पूरबसराय ओपी प्रभारी सफदर अली को गुप्त सूचना मिली कि रेलवे अंडर ब्रिज के समीप देसी शराब की बिक्री की जा रही है. पुलिस ने छापेमारी कर पूरबसराय निवासी मो शमशेर व उसके पुत्र मो सोनू को 40 पाउच शराब के साथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व मो शमशेर कटरा की गुमटी में शराब का कारोबार करता था.
अतिक्रमण हटाने के बाद पुल के समीप ही सब्जी व अन्य चीजों की दुकान खोल कर उसकी आड़ में शराब बेचने का काम करने लगा. उसका पुत्र मो सोनू ऑन डिमांड शराब आपूर्ति करता था. पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इधर जमालपुर थाना पुलिस ने छुड़छुड़िया पहाड़ के समीप छापेमारी कर पंकज मांझी को चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया.