आंगन में दाल गिराने को लेकर मारपीट, पांच घायल

मुंगेर : हेमजापुर ओपी क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव में बच्चों के विवाद में मंगलवार को दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल सुधा देवी ने बताया कि उसका छोटा बेटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 4:21 AM

मुंगेर : हेमजापुर ओपी क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव में बच्चों के विवाद में मंगलवार को दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल सुधा देवी ने बताया कि उसका छोटा बेटा आंगन में खा रहा था. खाने के दौरान दाल गिरा दिया. इसके बाद सहदेव यादव आया और हंगामा खड़ा कर दिया. मैंने कहा कि बच्चा है दाल गिरा दिया तो क्या हुआ. मैं साफ कर दूंगी. लेकिन कुछ देर बाद

सहदेव यादव, हिमांशु यादव, तीरो यादव व अन्य ने मिलकर मेरे सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. जिसमें मैं बुरी तरह घायल हो गयी. मुझे बचाने आये फंटुश यादव, बैजू यादव, नीता देवी, कुंदन यादव की भी बुरी तरह से पिटाई की गयी. जिसमें सभी लोग घायल हो गये. हो-हल्ला होने पर गांव के लोग जुटे. जिसके हस्तक्षेप से मारपीट बंद हुई. इधर परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version