पूर्णशराबबंदी के बाद मुंगेर में जब्त हुआ 7486 लीटर विदेशी शराब
मुंगेर पुलिस ने अब तक 257 शराब कारोबारी व पियक्कड़ को किया सलाखों के अंदर मुंगेर : राज्य में पूर्णशराबबंदी की घोषणा के बाद पुलिस की जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है. मुंगेर पुलिस सरकार के इस शराबबंदी को अपना समर्थन देते हुए भारी मात्रा में शराब ही नहीं बरामद किया. बल्कि सैकड़ों भट्टियों को ध्वस्त […]
मुंगेर पुलिस ने अब तक 257 शराब कारोबारी व पियक्कड़ को किया सलाखों के अंदर
मुंगेर : राज्य में पूर्णशराबबंदी की घोषणा के बाद पुलिस की जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है. मुंगेर पुलिस सरकार के इस शराबबंदी को अपना समर्थन देते हुए भारी मात्रा में शराब ही नहीं बरामद किया. बल्कि सैकड़ों भट्टियों को ध्वस्त करते हुए कुल 257 शराब के कारोबारी एवं नशेड़ी को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया. जो मुंगेर पुलिस के लिए एक उपलब्धि मानी जा रही है. लेकिन शराब की बरामदगी यह भी साबित करती है कि मुंगेर में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है.
1 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सिर्फ विदेशी शराब सरकारी दुकान के माध्यम से बेचने का निर्णय लिया. इसके बाद युद्ध स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ की गयी. दुकान रेंट पर लिये गये और कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. लेकिन सीएम ने 5 अप्रैल को राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर लोगों को चौका दिया. पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से पालन के लिए पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिये गये. 1 अप्रैल 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक मुंगेर पुलिस द्वारा शराब का निर्माण,
भंडारण, परिवहन, बिक्री के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में भारी सफलता हाथ लगी. मई के पहले सप्ताह में मुफस्सिल थाना के मोहली गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हजारों लीटर विदेशी शराब बरामद किया. कुआं और गंगा व बालू के रेत की अंदर से शराब निकाली गयी. जिसके बाद पुलिस की छापेमारी बढ़ती चली गयी. पुलिस ने कुल 2477 छापेमारी की. जिसमें विदेशी शराब : 7486.288 लीटर जब्त किया गया. जबकि 257 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मुंगेर बनता जा रहा शराब कारोबार का गढ़: मुंगेर पुलिस द्वारा शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन में बड़ी सफलता मिली. लेकिन बरामद विदेशी व देशी शराब यह साबित करने के लिए काफी है कि मुंगेर अवैध शराब के कारोबार का अड्डा बन चुका है. इस कारोबार पर विराम लगाने के लिए पुलिस एड़ी-चोटी कर दिया है. बावजूद इसके शहर में शराब की आपूर्ति के साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में महुआ शराब का निर्माण हो रहा है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मुंगेर पुलिस द्वारा शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को भारी सफलता भी मिली. एसपी ने कहा कि सभी थानेदारों को सख्त निर्देश है कि शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहे.
बरामद शराब व गिरफ्तारी
विदेशी शराब : 7486.288 लीटर
देसी शराब : 689 लीटर
महुआ शराब : 312 लीटर
बीयर : 107 लीटर
महुआ : 233 किलो
फुलाया हुआ महुआ : 429 किलो
अब तक की गयी छापेमारी : 2477
थानों में दर्ज मामला : 172
कुल गिरफ्तारियां : 257
शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार : 130