सड़क पर बने गड्ढे को भरा
सत्याग्रह. विधायक के धरना के बाद प्रशासन की खुली नींद मुंगेर शहर के तालाब में तब्दील हुई डीजे कॉलेज की सड़क की बदहाल स्थिति पर बुधवार को विधायक विजय कुमार विजय ने धरना दिया. डीडीसी और एसडीओ के आश्वासन पर विधायक ने धरना समाप्त किया. इसके बाद निगम प्रशासन ने डीजे कॉलेज रोड में बने […]
सत्याग्रह. विधायक के धरना के बाद प्रशासन की खुली नींद
मुंगेर शहर के तालाब में तब्दील हुई डीजे कॉलेज की सड़क की बदहाल स्थिति पर बुधवार को विधायक विजय कुमार विजय ने धरना दिया. डीडीसी और एसडीओ के आश्वासन पर विधायक ने धरना समाप्त किया. इसके बाद निगम प्रशासन ने डीजे कॉलेज रोड में बने तालाब को भरने के लिए राबिश डाला.
मुंगेर : नगर निगम क्षेत्र के कई सड़कों की बदहाल स्थिति से विधायक नाराज हैं. अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद जब सड़क की स्थिति नहीं सुधरी तो उन्होंने सड़क पर ही कुरसी लगाकर धरना दे दिया. बाद में उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ.
मुंगेर शहर का डीजे कॉलेज रोड एक महत्वपूर्ण पथ है. इस मार्ग में जहां प्रसिद्ध आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित है. वहीं मुंगेर पुलिस केंद्र सहित बड़ी आबादी का आवागमन होता है. इतना ही नहीं मुंगेर शहर से सुलतानगंज-भागलपुर की ओर एनएच 80 को भी यह मार्ग जोड़ता है. किंतु पिछले एक वर्ष से इस सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. सड़क पूरी तरह तालाब बन चुकी है और इस पर चलना मुश्किल हो रहा था. विधायक विजय कुमार विजय ने बताया कि इस संदर्भ में वे कई बार जिला प्रशासन एवं नगर निगम से सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की थी. किंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर अंतत: बाध्य होकर उन्हें धरना पर बैठना पड़ा. उन्होंने बताया कि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के दर्जन भर सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है, जिस पर चलना मुश्किल हो रहा है. लेकिन निगम प्रशासन सड़क निर्माण की दिशा में पूरी तरह उदासीन बनी हुई है. विधायक अपने समर्थकों के साथ जब बीच सड़क पर ही धरना पर बैठे तो प्रशासन की नींद खुली और डीडीसी एवं एसडीओ ने धरनास्थल पर पहुंच कर इस आश्वासन के साथ अनशन खत्म कराया कि तत्काल तालाब बनी इस सड़क को भरा जायेगा. धरना में दीपक कुमार सिन्हा, ध्रुव कुमार यादव, बमबम यादव, श्रीकांत यादव, जटाशंकर पासवान, सुरेश यादव, मो. शकीर मुख्य रूप से मौजूद थे.