इलाज के लिए पटना जायेंगे रणवीर यादव
अस्पताल में इलाज करा रहे सजायाफ्ता पूर्व विधायक. मुंगेर : हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनने के बाद चेस्ट पेन व हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पर सदर अस्पताल में भरती खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा जायेगा. इस संदर्भ में मेडिकल बोर्ड ने उनके […]
अस्पताल में इलाज करा रहे सजायाफ्ता पूर्व विधायक.
मुंगेर : हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनने के बाद चेस्ट पेन व हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पर सदर अस्पताल में भरती खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा जायेगा. इस संदर्भ में मेडिकल बोर्ड ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. वैसे कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण वे बुधवार को पटना नहीं जा सके.
सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत पूर्व विधायक रणवीर यादव के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा की गयी. इसमें डॉ सुधीर कुमार, डॉ रामप्रवेश एवं डॉ के रंजन शामिल थे.
चिकित्सकों के दल ने जांच के उपरांत एमआरआइ एवं इंज्योग्राफी टेस्ट की जरूरत बतायी. इसकी जांच मुंगेर सदर अस्पताल में नहीं है. इस कारण चिकित्सकों के दल ने उन्हें जांच व इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. किंतु प्रशासनिक स्तर पर कागजी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण वे पटना नहीं जा सके. संभावना है कि गुरुवार को उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना भेज दिया जायेगा. इधर मंगलवार की रात रणवीर यादव कैदी वार्ड में ही रहे.
जग कर गुजरी रात : पूर्व विधायक रणवीर यादव को रात जग कर गुजारनी पड़ी. बुधवार की सुबह उनके चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था. पूर्व विधायक ने रात में रोटी, दाल व हरी सब्जी खाने में लिया. उन्होंने बताया कि वार्ड में शौचालय नहीं रहने के कारण शौच में जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. कैदी वार्ड में रात उन्होंने टहल कर बितायी. पूर्व विधायक ने कहा कि रात में मेरी तबीयत खराब हो गयी थी. इस कारण बेड पर नींद ही नहीं आ रही थी. इसी कारण कुछ देर उन्होंने टहल कर बितायी. उन्होंने अस्तपाल प्रशासन से मांग की कि कैदी वार्ड में शौचालय व पेयजल तक की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए.