तिरंगा का नहीं करें अपमान

मुंगेर:कांग्रेस प्रवक्ता मनोज कुमार अरुण ने एक बयान जारी कर कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता झाड़ू जुलूस निकाला. जिसमें कार्यकर्ता राष्ट्रध्वज लेकर चलते देखे गये जो असंवैधानिक है. किसी भी राजनीतिक दलों को धरना प्रदर्शन में पार्टी का झंडा रखने की स्वतंत्रता है न कि राष्ट्रध्वज की. आम आदमी पार्टी के नेता भविष्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 2:42 AM

मुंगेर:कांग्रेस प्रवक्ता मनोज कुमार अरुण ने एक बयान जारी कर कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता झाड़ू जुलूस निकाला. जिसमें कार्यकर्ता राष्ट्रध्वज लेकर चलते देखे गये जो असंवैधानिक है. किसी भी राजनीतिक दलों को धरना प्रदर्शन में पार्टी का झंडा रखने की स्वतंत्रता है न कि राष्ट्रध्वज की. आम आदमी पार्टी के नेता भविष्य में ऐसी गलती नहीं करे. वहीं भाजपा नेताओं ने आप पार्टी की रैली में तिरंगा से झाड़ू सटा होने पर गहरी आपत्ति दर्ज करायी है. भाजपा के किष्णा मंडल, उत्तम शर्मा, संजीव मंडल ने एक बयान जारी कर कहा कि आप नेता को तिरंगा का अपमान नहीं करना चाहिए. नेताओं ने इसके लिए अरविंद केजरीवाल से आम जनता से माफी मांगने को कहा है. 25 फरवरी तक माफी नहीं मांगने पर केजरीवाल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने की धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version