मातृ सम्मेलन में छात्राओं का नृत्य कौशल देख मंत्रमुग्ध हुए अतिथि
बरियारपुर : सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर पाटम में रविवार को मातृ सम्मेलन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मीतू रविकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन प्रधानाचार्य निरंजन कुमार मंडल ने किया. जबकि स्कूली बच्चों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. जिप सदस्य मीतू रविकर ने […]
बरियारपुर : सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर पाटम में रविवार को मातृ सम्मेलन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मीतू रविकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन प्रधानाचार्य निरंजन कुमार मंडल ने किया. जबकि स्कूली बच्चों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया.
जिप सदस्य मीतू रविकर ने कहा कि बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा माता द्वारा ही मिलती है. बच्चों के जीवन में माता का महत्व सबसे उपर है. जबकि बच्चों को शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षा दिये जाने से उनमें बौद्धिक विकास होता है. इस दौरान उपस्थित कार्यकारिणी के अधिकारी भोलानाथ चौरसिया, अजय चौरसिया, नागेश्वर यादव, विजय कुमार सुमन, पवन कुमार, महेंद्र मंडल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. साथ ही स्कूली छात्रा वर्षा रानी, प्रियनाम, श्रृष्टि, श्वेता,
नीशु, खुशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. मौके पर विगत परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. जिसमें कक्षा षष्ठ के प्रथम स्पर्श राज, द्वितीय अमृता भारती, पंचम के आशीष कुमार प्रथम, शबनम कुमारी द्वितीय, चतुर्थ के स्नेहिल राज प्रथम व सत्यम द्वितीय तथा वर्ग तृतीय में प्रथम पीयूष कुमार व द्वितीय राजीव कुमार को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सियाराम मंडल, अंबिका मंडल, सुनील कुमार, भोला, केदार, सुनीता, रेणु सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद थे.