अपराधियों ने लूट ली एबीएम की बाइक अपराध. जदिया में दो जगहों पर हुई राहजनी
पूर्व से ही घात लगाये छह अपरािधयों ने दिया घटना को अंजाम, एबीएम से बैंक की चाबी भी लूट कर ले गये अपराधी. जदिया : एसबीआइ कोरियापट्टी में कार्यरत (एबीएम) असिसटेंट बैंक मैनेजर अजियालाल बैंक शाखा से कार्य निष्पादित कर अपने घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उनकी बाइक व मोबाइल लूट ली. और […]
पूर्व से ही घात लगाये छह अपरािधयों ने दिया घटना को अंजाम, एबीएम से बैंक की चाबी भी लूट कर ले गये अपराधी.
जदिया : एसबीआइ कोरियापट्टी में कार्यरत (एबीएम)
असिसटेंट बैंक मैनेजर अजियालाल बैंक शाखा से कार्य निष्पादित कर अपने घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उनकी बाइक व मोबाइल लूट ली. और दूसरी घटना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के समीप शनिवार की देर संध्या 42 नंबर रोड पर छह अपराधियों ने नंदना पंचायत के सरपंच की बाइक सहित नगदी लूट ली.
पीड़ित सरपंच रमेश सिंह पंचायत में जमीन संबंधित विवाद का निबटारा कर आ रहे थे. अररिया-भपटियाही मुख्य मार्ग में तमकुलहा स्थित विद्यालय के समीप शनिवार की देर संध्या अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. मालूम हो कि एसबीआइ कोरियापट्टी में कार्यरत एबीएम जियालाल बैंक शाखा से कार्य निष्पादित कर अपने घर लौट रहे थे. जहां एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पूर्व से ही घात लगाये बैठा था.
जहां एबीएम के उक्त स्थान पर पहुंचते ही उन्हें रूकने का इशारा दिया. जैसे ही एबीएम जियालाल ने अपनी बाइक की गति धीमा की. अपराधियों ने धक्का मार कर नीचे गिरा दिया. घटना के बाबत एबीएम ने बताया कि वे अपने बीआर 50इ 8800 संख्या की बजाज बाइक से अपने आवास त्रिवेणीगंज लौट रहे थे. इसी क्रम में तमकुलहा स्कूल के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें पैर से धक्का मार कर गिरा दिया एवं बाइक सहित मोबाइल तथा डिक्की में रखे बैंक की चाबी,
जरूरी कागजात तथा एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला. मामले के बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि पीड़ित द्वारा लूटपाट के मामले में थाना को आवेदन दिया गया है. बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
सरपंच से लूटी बाइक व 16000 की नगदी
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के समीप शनिवार की देर संध्या 42 नंबर रोड पर छह अपराधियों ने नंदना पंचायत के सरपंच की बाइक सहित नगदी लूट ली. पीड़ित सरपंच रमेश सिंह ने बताया कि वे पंचायत में जमीन संबंधित विवाद का निबटारा कर अपने बीआर 38 एच 3781 संख्या की टीवीएस बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह गोविंदपुर पुल के समीप पहुंचे, दो बाइक सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक कर सरपंच को घेर लिया. साथ ही सरपंच श्री
सिंह की बाइक सहित 16 हजार नगद, मोबाइल व जरूरी कागजात छीन कर भाग निकले. पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली. थानाध्यक्ष श्री केसरी ने बताया कि पीड़ितों की जानकारी के अनुसार अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया, लेकिन कुहासा के कारण अपराधी भागने में सफल रहे.