विचारों के आदान-प्रदान से होगा विकास

वार्ड पार्षदों का चार दिवसीय स्वशासन क्षमता संवर्धन कार्यक्रम प्रारंभ मुंगेर : नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने कहा है कि क्षेत्र की समस्या, उसके समाधान, लोगों की आकांक्षा और विकास की रूपरेखा तभी बनेगी जब एक दूसरे के बीच विचारों का आदान प्रदान हो. वे सोमवार को आइटीसी मिशन सुनहरा कल के तत्वावधान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:32 AM

वार्ड पार्षदों का चार दिवसीय स्वशासन क्षमता संवर्धन कार्यक्रम प्रारंभ

मुंगेर : नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने कहा है कि क्षेत्र की समस्या, उसके समाधान, लोगों की आकांक्षा और विकास की रूपरेखा तभी बनेगी जब एक दूसरे के बीच विचारों का आदान प्रदान हो. वे सोमवार को आइटीसी मिशन सुनहरा कल के तत्वावधान में आयोजित स्वशासन क्षमता संवर्धन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. स्थानीय नगर भवन में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ महापौर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त एसके पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
वार्ड पार्षदों को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि आज का प्रशिक्षण तीन विषयों पर आधारित है. कौशल विकास, आत्म विश्वास एवं एक दूसरे के विचारों से अवगत होना. पार्षद ही शहर में समाज के विकास की नींव रखते हैं और उसे धरातल पर उतारते हैं. यदि सभी पार्षद एक दूसरे के विचारों से अवगत होकर आत्मविश्वास से काम करें तो हर कार्य आसान हो जायेगा. महापौर कुमकुम देवी ने कहा कि पार्षदों के क्या-क्या अधिकार है, क्या करना है, उसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. ताकि वे समाज में बेहतर कार्य कर सके. पार्षद ही समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकते हैं और जनता पार्षद से है और पार्षद से जनता. आइटीसी के प्रतिनिधि ने वार्ड पार्षदों से सहयोग की अपील की. मौके पर उपमेयर बेबी चंकी, पार्षद राजेश ठाकुर, गोविंद मंडल, हीरो कुमार यादव, सुजीत पोद्दार, मो. जाहिद, सोनी कुमारी, नीलू सिंह, इशरत परवीन, राखी शर्मा, मो. शाकिर अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम से पूर्व पार्षदों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और एक दूसरे का व्यक्तिगत परिचय कराया गया.
… और मान गयीं डिप्टी मेयर
मुंगेर. नगर भवन में आयोजित कार्यशाला में डिप्टी मेयर बेबी चंकी उस समय नाराज हो गयी जब मंचासीन अतिथियों के लिए घोषणा की गयी और उनका नाम मंच से नहीं लिया गया. दीप प्रज्वलन एवं संबोधन का कार्यक्रम होने के बाद मंच संचालन कर रही अंकिता कश्यप ने डिप्टी मेयर बेबी चंकी को मंच पर चढ़ने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन वे मंच पर जाने से इनकार कर दी. इतने से भी बात नहीं बनी तो कुछ देर बाद पुन: अंकिता कश्यप ने मंच पर चढ़ने के लिए अनुनय-विनय किया. जिसके बाद बेबी चंकी मंच पर चढ़ने के लिए राजी हुई और कार्यक्रम को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version