कभी मंदिर के तहखाना, तो कभी फूल की क्यारी में मिल रही शराब
मुंगेर : जब से राज्य में शराबबंदी हुई है, शराब माफिया सक्रिय हो गया है. पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. शराब माफिया ने धन कमाने की लालच में भगवान को भी नहीं छोड़ा. पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप रवि […]
मुंगेर : जब से राज्य में शराबबंदी हुई है, शराब माफिया सक्रिय हो गया है. पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. शराब माफिया ने धन कमाने की लालच में भगवान को भी नहीं छोड़ा. पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप रवि शर्मा के घर में छापेमारी के दौरान घर में बने मंदिर में कई तहखाना मिला था, जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और नाइन एमएम का पिस्टल व कारतूस बरामद किया था. अब हसनगंज में विक्रम दास के आंगन में फूल की क्यारी के नीचे शराब बरामद की गयी है.