जमीन के नीचे मिली शराब अपराध. दो अर्धनिर्मित पिस्टल, कई मैगजीन बरामद
मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना अंतर्गत हसनगंज में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर फूल की क्यारियों के नीचे रखी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा. इसके साथ ही दो अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुआ. महिला व एक नाबालिग को हिरासत में […]
मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना अंतर्गत हसनगंज में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर फूल की क्यारियों के नीचे रखी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा. इसके साथ ही दो अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुआ. महिला व एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.
मुंगेर : एसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि हसनगंज मुहल्ले के विक्रम कुमार दास के घर में भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखी गयी है और वहां से शराब का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है. एसपी ने खुद दल-बल के साथ विक्रम दास के घर छापेमारी की तो वहां दो अर्धनिर्मित पिस्टल, कई मैगजीन व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए.
लेकिन शराब नहीं मिल रही थी. घर में पुलिस अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में घर के तहखाने से रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 11 बोतल शराब बरामद हुआ, तब पुलिस अधीक्षक को शंका हुआ कि कि इस घर में और भी शराब छिपा कर रखा गया है. विक्रम की पत्नी और उसके एक नाबालिग भगिना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जब गहन पूछताछ की गयी तो सारा कारोबार का भेद खुला.
शराब के डब्बे पर खिलता था फूल
एसपी आशीष भारती ने घर के आंगन के किनारे बनी फूल के क्यारी का अवलोकन किया और जब कुदाल लेकर क्यारी को खोदना प्रारंभ किया गया तो पुलिस दंग रह गयी. फुल के क्यारियों के नीचे मिट्टी के अंदर प्लास्टिक का जर्किंग गड़ा हुआ था, जिसमें शराब रखा जाता था. पुलिस ने फूल के पौधे के नीचे छह जर्किंग को बरामद किया, जिसमें मेकडबल कंपनी का 180 एमएल का 24 बोतल शराब था. इस दौरान घर के आंगन में कई और जगहों पर गड्ढा खोदा गया. जिसमें हड़िया व प्लास्टिक का जर्किंग मिला. इसमें अलग-अलग ब्रांड के शराब को छिपा कर रखा जाता था.
शत्रु की खोज में लगी पुलिस
विक्रम दास की पत्नी ने कहा कि गांव के दबंग शत्रु यादव ने जबरदस्ती उसके घर में शराब छिपा कर रखा था. हमलोग डर से उसे कुछ नहीं बोल पाते हैं, क्योंकि वह दबंग व आपराधिक चरित्र का है. उसके घर में दो छोटे-छोटे बच्चे एवं एक छोटा भगिना रहता है. पति विक्रम कुमार मेरठ कमाने गया हुआ है. पुलिस ने शत्रु यादव के घर में भी छापेमारी की, लेकिन न तो शत्रु मिला और न ही शराब बरामद हुआ. एसपी आशीष भारती ने बताया कि हसनगंज में पूर्व में भी शराब बरामद हुआ था जो शत्रु यादव का ही था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
विक्रम ने ही बनाया था हथियार
विक्रम की पत्नी ने बताया कि उसका पति आइटीआइ पास है. घर में लोहा के सामान से कुछ-कुछ बनाता था. मैं नहीं जानती हूं कि वह पिस्टल बनाने के लिए सीख रहा है. जब भी पूछती थी तो कहता था कि नौकरी के लिए यह सब बनाना जरूरी है. जब सीखेंगे तभी तो नौकरी के लिए फार्म भरूंगा. पुलिस ने उसके घर से दो अर्धनिर्मित पिस्टल, दो मैगजीन, हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया है. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु, सफियाबाद ओपी प्रभारी कुमार सन्नी सहित पुलिस बल शामिल थे.