छात्रा ने की आत्महत्या अनहोनी. पंखे के रॉड में फंदा लगा कर दी जान

जमालपुर : जमालपुर थाना के रामपुर रेलवे कॉलोनी निवासी छात्रा प्रिया कुमारी (20) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. वह रिटायर्ड लोको ड्राइवर गोपाल प्रसाद की पुत्री थी. जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रिटायर्ड लोको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 4:04 AM

जमालपुर : जमालपुर थाना के रामपुर रेलवे कॉलोनी निवासी छात्रा प्रिया कुमारी (20) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. वह रिटायर्ड लोको ड्राइवर गोपाल प्रसाद की पुत्री थी. जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

रिटायर्ड लोको ड्राइवर अपने परिवार के साथ रामपुर रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 264-सी में रहता है. मूल रूप से वह पटना जिला के बाढ़, थाना पंडारक के भगवतीपुर करमोर का निवासी है. उसे पांच पुत्री तथा एक पुत्र है. प्रिया कुमारी पांच बहनों में चौथी थी. पहले वह केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की छात्रा थी. उसके पिता ने बताया कि वह
पढ़ने-लिखने में कमजोर थी, जिसके कारण पिछले वर्ष वह इंटर में फेल हो गयी थी. तब उसका परीक्षा केंद्र नोट्रेडेम मुंगेर था. परिवार के लोगों ने एक बार फिर से उसे मुंगेर के किसी विद्यालय से दुबारा फॉर्म भरावाया था. उसके पिता ने दावा किया कि उसकी किसी सहेली ने उसे बता दिया था कि इस बार फिर उसका सेंटर नोट्रेडेम में ही होगा, जिसके बाद से वह डिप्रेशन का शिकार हो गयी थी. हालांकि उसने शनिवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे तक अपने माता-पिता के साथ समय बिताया था तथा उसका व्यवहार सामान्य था.
जहां से वह अपने कमरे में सोने चली गयी थी. वह अपने कमरे में अकेली सोती थी, लेकिन सुबह करीब साढ़े सात बजे तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तब उसे आवाज लगायी गयी. किसी प्रकार का उत्तर नहीं मिलने पर उसके कमरे के दरवाजे की सांकल को एक छुरी की सहायता से खोला गया. जहां वह पंखे के रॉड के सहारे लाल रंग के दुपट्टे में मृत अवस्था में लटकी पायी गयी.

Next Article

Exit mobile version