करदाताओं ने ली इ-फाइलिंग की जानकारी

मुंगेर : यकर विभाग की ओर से सोमवार को स्थानीय जैन धर्मशाला में करदाताओं को ई-फाइलिंग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता आयकर अधिकारी सरोज कुमार ने की. इसमें करदाताओं को आयकर दाखिल करने, टीडीएस रिटर्न फाइल करने, टीडीएस क्रेडिट करने सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 6:04 AM

मुंगेर : यकर विभाग की ओर से सोमवार को स्थानीय जैन धर्मशाला में करदाताओं को ई-फाइलिंग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता आयकर अधिकारी सरोज कुमार ने की. इसमें करदाताओं को आयकर दाखिल करने, टीडीएस रिटर्न फाइल करने, टीडीएस क्रेडिट करने सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई. कार्यशाला का उद्घाटन वाणिज्य कर उपायुक्त विनोद झा ने किया.

उपायुक्त विनोद झा ने लोगों को आयकर विवरणी भरे जाने के बारे में कहा कि आयकर जमा करने के लिए करदाता के पास अपना पैन नंबर होना आवश्यक है. इसके आधार पर ही करदाता अपना आयकर जमा कर सकते हैं तथा अपने आय के श्रोत के आधार पर कर काटे जाने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके तहत पैतृक संपत्ति, व्यक्तिगत वेतन से संबंधित आय, अचल अथवा चल संपत्ति बेचने से प्राप्त होने वाले आय, कृषि उत्पाद से प्राप्त आय,
पेशागत आय से संबंधित कर भुगतान करने में सक्षम हो सकते हैं. वहीं आयकर अधिकारी सरोज कुमार ने कहा कि श्रोत के आधार पर आयकर जमा करने के अतिरिक्त टीडीएस में गड़बड़ी होने तथा कर जमा करने में किसी प्रकार की गलती होने पर इसे सुधार भी किया जा सकता है. मौके पर सहायक वाणिज्य कर आयुक्त विजय कुमार, आयकर अधिकारी फणि भूषण कुमार सहित शहर के व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version