भूकंप दिवस पर रात भर गीत-संगीत की फुहार

मुंगेर : कंप दिवस के अवसर पर रविवार की संध्या स्थानीय जैन धर्मशाला में नागरिक मंच द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक श्रोता गीत-संगीत की फुहार में झूमते रहे. कार्यक्रम की विशेषता रही कि मूल रूप से मुंगेर के वैसे कलाकारों को श्रोताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 6:06 AM

मुंगेर : कंप दिवस के अवसर पर रविवार की संध्या स्थानीय जैन धर्मशाला में नागरिक मंच द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक श्रोता गीत-संगीत की फुहार में झूमते रहे.

कार्यक्रम की विशेषता रही कि मूल रूप से मुंगेर के वैसे कलाकारों को श्रोताओं को सुनने का मौका मिला जो बाहर इसी विधा में स्थापित हो चुके हैं. ऐसे कलाकारों में प्रसंडो निवासी प्रख्यात तबला नवाज किशोर चौहान, खगड़िया के ऑरगन वादक राहुलदेव, पैड ड्रमर अमित चक्रवर्ती तथा बांसुरी वादक राजेश शर्मा शामिल थे. जबकि गायकों में विजय सोनी, शिवानी, स्वाती, स्नेहा एवं शास्त्रीय गायक के सिरमौर राकेश शर्मा शामिल थे. कार्यक्रम की अगुआई नागरिक मंच के अध्यक्ष डा सुनिल कुमार सिंह ने की. आगत अतिथियों के स्वागत के पश्चात शास्त्रीय गायन राकेश शर्मा ने सुनो वनवारी कृष्ण मुरारी की प्रस्तुति की.
तबला और ऑरगन की जुगलबंदी पर किशोर चौहान तथा राहुलदेव ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. स्नेहा ने गजल की प्रस्तुति की. तो शिवानी और विजय सोनी ने डफली वाले फिल्मी गीत गा कर लोगों का मन मोह लिया. बांसुरी की जादूगरी दिखा कर राजेश शर्मा ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. हालांकि इन कलाकारों की प्रस्तुति पर स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने कॉमरेड दशरथ सिंह के आग्रह पर कहा कि वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि स्थानीय कलासाधकों को भी उचित सम्मान मिले. उदघोषणा चंदू जी ने की. मौके पर मुख्य रूप से डिप्टी मेयर बेबी चंकी, रंगधारा के संयोजक गोपाल प्रसाद गुप्ता,
मंच के महासचिव राजेश जैन, आयकर के अधिकारी सरोज कुमार, उमाशंकर अग्रवाल, भावेश जैन, रेडक्रॉस के सचिव राजकुमार खेमका, चैंबर के पूर्व सचिव प्रभात कुमार, दीपक कुमार जालान, राजा जायसवाल, राजा घोष, मुरारी वर्मा, राजीव चंद्रवंशी, शांतिलाल जैन, अशोक पटेल तथा प्रो शब्बीर हसन एवं बजरंग लाल शर्राफ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version