20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कल आयेंगे मुंगेर, तैयारी पूरी

निश्चय यात्रा. आइजी, आयुक्त, डीआइजी, डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का गहन निरीक्षण निश्चय यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को मुंगेर आ रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम पोलो मैदान में होगा. यहीं चेतना सभा होगी. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मुंगेर : ख्यमंत्री के निश्चय यात्रा की तैयारी अब […]

निश्चय यात्रा. आइजी, आयुक्त, डीआइजी, डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का गहन निरीक्षण

निश्चय यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को मुंगेर आ रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम पोलो मैदान में होगा. यहीं चेतना सभा होगी. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.
मुंगेर : ख्यमंत्री के निश्चय यात्रा की तैयारी अब अंतिम चरण में है और पूरा प्रशासनिक महकमा एक-एक बिंदुओं को दुरुस्त करने में लगा है. एक ओर जहां मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान पर भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रह है. वहीं पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी पूरी व्यवस्था का मुआयना करने में सोमवार को जुटे रहे. भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील मान सिंह खोपड़े, मुंगेर के आयुक्त नवीन चंद्र झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती चेतना सभा स्थल से लेकर सदर प्रखंड के मुबारकचक गांव का गहन मुआयना किया. जहां मुख्यमंत्री एक घंटे तक सात निश्चय के योजनाओं का अवलोकन करेंगे.
आलाधिकारियों का दल लगभग एक घंटे तक पोलो मैदान में पूरी व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने में लगे रहे. आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने निर्देश दिया कि सभा मंच के सामने बने डी गैलरी को तार वाले नेट से कवर किया जाय. ताकि कोई भी उसके अंदर प्रवेश न करे. उन्होंने मंच के सामने के सेकेंड डी में जीविका की दीदियों के लिए कारपेट पर दरी-चादर बिछाने के निर्देश दिये. ताकि उस पर आराम से जीविका की दीदियां बैठ सके. सेकेंड डी में सिर्फ में प्रेस व वीआइपी के लिए कुरसी की व्यवस्था की जायेगी. अधिकारियों ने पोलो ग्राउंड में बने हैलीपेड का भी मुआयना किया और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को हैलीपेड के एच को उजला रंग से रंगने तथा चारों ओर सीमेंट का बॉर्डर देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के कारकेट का हैलीपेड से सदर प्रखंड तक जाने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया.
निर्धारित मार्गों पर किया जा रहा काम
मुख्यमंत्री के रूट चार्ट के अनुसार जिस मार्ग से वे पोलो मैदान से मुबारकचक गांव पहुंचेंगे उस मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया जा रहा है. सदर प्रखंड कार्यालय तथा मुबारकचक गांव का मार्ग को आम लोगों के आवागमन के लिए प्रतिबंध रहेगा़ गांव का निरीक्षण करने के उपरांत सीएम तीनवटिया से होकर डीआरसीसी पहुंचेंगे़ इन मार्गों में दर्जनों ठोकर तथा गड्ढ़े पूर्व से बने हुए हैं, जिसे सोमवार को तोड़ा जा रहा था़ साथ ही गड्ढ़ों को भी भर कर उस पर चिप्पी लगायी जा रही है़ वहीं मार्ग के दोनों किनारे बांस के बल्ले से बेरिकेटिंग करना भी आरंभ कर दिया गया है, जिससे कोई भी आम लोग निर्धारित मार्ग में न घुस सके़
पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च : सोमवार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में लगभग 100 पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया़ जो निर्धारित रूट से गुजरते हुए मुबारकचक गांव पहुंचा तथा उन सभी गली का मुआयना भी किया, जिसमें सीएम के कार्यक्रम को तय किया गया है़ वहीं कोतवाली थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अवध किशोर झा भी अपने टाईगर मोबाइल के साथ मुबारकचक गांव व डीआरसीसी पहुंच कर निर्धारित रूट से अवगत हुए़
तोरण द्वार तथा होर्डिंगों से पटा सदर प्रखंड
मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुबारकचक गांव में जहां उत्सव सा माहौल बन गया है, वहीं जिला पंजीयन एवं परामर्श केंद्र टूर प्लेस में तब्दील हो गया है़ जहां न सिर्फ अधिकारियों का दौरा चल रहा, बल्कि मंत्री व विधायक के साथ- साथ छुटभैये नेताओं का आवागमन लगातार हो रहा है़ वहीं जिले के विभिन्न स्थानों से युवाओं का झुंड डीआरसीसी पहुंचने लगे हैं. पंचायत के मुखिया, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न पार्टी द्वारा तोड़न द्वार तथा बैनर लगाये गये हैं. वहीं जिला सूचना जन संपर्क विभाग द्वारा सात निश्चय से पूरा सदर प्रखंड पट चुका है़
मुख्यमंत्री मुबारकचक गांव में एक घंटे तक सात निश्चय की योजनाओं का करेंगे अवलोकन
ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम : डीएम
मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा का कार्यक्रम मुंगेर में भव्य व ऐतिहासिक होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. चेतना सभास्थल पोलो मैदान से लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में बनाये गये जिला पंजीयन एवं परामर्श केंद्र को भव्य व आकर्षक बनाया जा रहा. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत अंतर्गत मुबारकचक गांव में लगभग एक घंटे तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है. जहां खुले में शौच से मुक्ति, हर घर नल का जल, हर घर बिजली व पक्की-नाली गली योजनाओं का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है और उसके आधार पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
तैयारी को देख गदगद हुए अधिकारी
अधिकारियों का दल पहले मुबारकचक गांव पहुंचे़ जहां अधिकारियों ने सबसे पहले पियाऊ तथा पानी टंकी का जायजा लिया, जो चालू अवस्था में पाया गया़ वहीं अधिकारियों ने कई घरों में लगे नल के पानी की निकासी की स्थिति से भी अवगत हुए़ इसके बाद सभी स्वामित्व आधारित सामुदायिक शौचालय पहुंचे, जहां आईजी, डीआईजी तथा कमिशनर ने शौचालय के भीतर सारी व्यवस्थाओं का गहन पड़ताल किया़ इसके बाद सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीआरसीसी पहुंचे़ अधिकारियों ने डीआरसीसी में प्रवेश करने के लिए नवनिर्मित गेट का ही प्रयोग किया़ अधिकारियों ने लोन में लगे रंग-बिरंगे फूलों के पौधे, औषधीय पौधे, ग्रास राईटिंग से बना डीआरसीसी तथा पानी के फव्वारे ने अधिकारियों का मन मोह लिया़ अधिकारी डीआरसीसी केंद्र के भीतर पहुंचे, जहां अंदर की चकाचौंध व सीटिंग व्यवस्था ने अधिकारियों को काफी देर तक अंदर की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर को विवश कर दिया़ सभी अधिकारी उस काउंटरों पर भी पहुंचे, जहां युवाओं द्वारा आवेदन जमा किये जाते हैं. इसके बाद बारी-बारी से आधार कार्ड, पेन कार्ड, कैंटीन तथा डीआरसीसी कर्मियों के कार्यालय का भी निरीक्षण किया़
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. इसके लिए कुल 1500 फोर्स को तैनात किया जायेगा. जिसमें जिले में उपलब्ध अर्धसैनिक बल व एसटीएफ को भी लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान में सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है. सभी लोगों को समुचित जांच के बाद ही सभा स्थल पर प्रवेश मिलेगा. इसके लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाया जायेगा. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती होगी. दूसरे जिले से भी पुलिस फोर्स को मंगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. जहां लगभग एक घंटे तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें