सात निश्चय से गांव-शहर का हो रहा विकास

सीएम का मुंगेर आगमन. मुुंगेर में सात िनश्चय योजना की स्थिति देख गदगद हुए मुख्यमंत्री, बोले मुंगेर : के पोलो मैदान में आयोजित चेतना सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को देशहित में बताते हुए लोगों से 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:15 AM

सीएम का मुंगेर आगमन. मुुंगेर में सात िनश्चय योजना की स्थिति देख गदगद हुए मुख्यमंत्री, बोले

मुंगेर : के पोलो मैदान में आयोजित चेतना सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को देशहित में बताते हुए लोगों से 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की. साथ ही उन्होंने शराबबंदी के बाद की स्थिति भी लोगों से साझा की. कहा, शराबबंदी होने के बाद से ही दूध की बिक्री बढ़ गयी है. साथ ही उन्होंने बिहार को ज्ञान की धरती बताया. इसके अलावा उन्होंने सरकार की ओर से छात्रों को मुहैय्या करायी जानेवाली सुविधाओं की भी चर्चा की.
शराबबंदी से आर्थिक नुकसान नहीं स्वास्थ्य, पारिवारिक व सामाजिक सौहार्द जैसा धन कमाने का मिला मौका
मुंगेर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भी लोगों का िमल रहा समर्थन
बालू, गिट्टी व टैंकर में लायी जा रही शराब, अधिकांश झारखंड निर्मित, अबतक 30 हजार लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
15 दिन में पांच हजार घर को िबजली कनेक्शन
बिहार की तकदीर ही नहीं, तसवीर भी बदली : शैलेश कुमार
राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की तकदीर ही नहीं तसवीर भी बदल दी है. शराब बंदी व सात निश्चय के माध्यम से आज बिहार में अमन, चैन व खुशहाली फैल रहा है. पहले जहां शराब पीकर लोग शाम 5 बजे के बाद हो-हंगामा करने लगते थे अब माहौल बदल गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के पूर्व जो सात निश्चय की घोषणा की थी वह आज धरातल पर उतर रहा. हर घर में शौचालय, पानी, बिजली पहुंच रही है तो महिला सशक्तिकरण से राज्य मजबूत हुआ है. सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है.
धरातल पर उतर रहा
विकास : विजय प्रकाश
राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वादा किया. उसे पूरा कर रहे है. वायदे के अनुसार शराबबंदी किया और अब सात निश्चय को पूरा करने में जुटे हुए है. जो धरातल पर भी दिखने लगा है. सात निश्चय महागठबंधन का साझा कार्यक्रम है. जिसके माध्यम से बिहार को विकास के मानचित्र पर स्थापित करने का कार्य किया जा रहा.
बिहार को विकास से कोई रोक नहीं सकता : मुख्य सचिव
राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की जनता ने जिस तरह शराबबंदी का समर्थन किया है उससे सरकार ने राज्य को पूर्ण नशा मुक्त करने का निर्णय लिया है. 21 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण के साथ ही नशा मुक्त बिहार का दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ होगा. जो अगले 22 मार्च तक चलेगा. दो माह मंे हर गांव-पंचायत में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
जनभागीदारी से नशामुक्त हो रहा बिहार : डीजीपी
राज्य के पुलिस प्रमुख पीके ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तीन क्रांतिकारी निर्णय रहा है. जिसमें पूर्ण शराबबंदी, लोक शिकायत निवारण कानून एवं सात निश्चय. तीनों तभी संभव है जब उसमें जनता की भागीदारी होगी. सामाजिक सौहार्द कायम करने एवं अपराध को रोकने में शराबबंदी मील का पत्थर साबित हुआ है. शराबबंदी के बाद के आपराध का आंकड़ा देखें तो उसमें भारी कमी आयी है.
असरगंज बना खुले में शौचमुक्त प्रखंड : जिलाधिकारी
डीएम उदय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुंगेर जिला का पहला ओडीएफ घोषित होने वाले असरगंज प्रखंड का प्रमाण पत्र सौंपा. कहा कि असरगंज प्रखंड जहां पूर्ण ओडीएफ हो गया है. वहीं 31 मार्च तक मुंगेर सदर प्रखंड तथा फरवरी में बरियारपुर प्रखंड को पूर्णरूपेण खुले में शौच मुक्त प्रखंड बना लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड भी पूरी तरह से शौचालय युक्त हो चुका है, लेकिन सरकारी प्रक्रिया होनी है.
मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
निश्चय यात्रा पर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर में भव्य स्वागत किया गया. पोलो मैदान स्थित हैलीपेड पर जहां राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विधायक विजय कुमार विजय, डॉ मेवालाल चौधरी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलाम, आयुक्त नवीन चंद्र झा, डीएम उदय कुमार सिंह सहित जदयू, राजद एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. वहीं पोलो मैदान में ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जबकि चेतना सभा के दौरान मंत्री शैलेश कुमार ने शॉल ओढ़ा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने भी पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ा कर मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों का स्वागत किया. श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश एवं गन्ना विकास मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को जमुई के जिलाधिकारी डॉ कौशल किशोर ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. जबकि जदयू की ओर से प्रीतम सिंह एवं युवा जदयू अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड‍्डु राइन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहना स्वागत किया.
कर्मपुरुष हैं नीतीश कुमार : ललन
राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अब विकास पुरुष से कर्म पुरुष बन गये हैं. जिन्होंने पूरी दुनिया में बिहार को मान-सम्मान दिलाया. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वायदे किये थे उसे सीएम का शपथ लेते ही सरजमीं पर उतारने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय जहां ऐतिहासिक काम है. वहीं सात निश्चय के लिए धन की व्यवस्था कर उसे सरजमीं पर उतारा जा रहा है. आज वे निश्चय यात्रा के माध्यम से उन योजनाओं का स्थल देखने निकले हैं. जिसके माध्यम से बिहार के गांव व शहर का विकास हो रहा.

Next Article

Exit mobile version