11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला में जुड़ेंगे दो करोड़ लोग, दुिनया को जायेगा संदेश

मुख्यमंत्री बोले. शराबबंदी से बदल रहा िबहार का माहौल, रहें सतर्क मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर 21 जनवरी को राज्य भर में बननेवाली मानव शृंखला अभूतपूर्व होगी. इससे पूरी दुनिया को एक संदेश जायेगा. इसमें दो करोड़ से अधिक लोग भाग लेंगे. इसके साथ ही नशामुक्त बिहार का कार्यक्रम […]

मुख्यमंत्री बोले. शराबबंदी से बदल रहा िबहार का माहौल, रहें सतर्क

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर 21 जनवरी को राज्य भर में बननेवाली मानव शृंखला अभूतपूर्व होगी. इससे पूरी दुनिया को एक संदेश जायेगा. इसमें दो करोड़ से अधिक लोग भाग लेंगे. इसके साथ ही नशामुक्त बिहार का कार्यक्रम शुरू होगा, जो अगले दो माह तक चलेगा. इसके माध्यम से गांव-गांव में लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया जायेगा. मुख्यमंत्री बुधवार को मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित चेतना सभा को संबोधित कर
हाइकोर्ट सख्त, 24 घंटे में सरकार से मांगा जवाब :
मानव शृंखला में जुड़ेंगे दो करोड़…
रहे थे. निश्चय यात्रा के सातवें चरण में वह यहां पहुंचे थे. सीएम ने महिलाओं का आह्वान किया कि वह शराबबंदी को लेकर सावधान रहें. कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार का माहौल बदल रहा है और अपराध और सड़क हादसों में भारी कमी आयी है. हत्या व डकैती में 23% और लूट में 19% तक की गिरावट आयी है. नीतीश कुमार ने कहा है कि सात निश्चय के तहत राज्य के सभी गांवों को स्मार्ट गांव बनाया जा रहा और लोगों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. जो पंचायत खुले में शौचमुक्त होंगे, वहां सरकार प्राथमिकता के आधार पर प्लस टू स्कूल खोलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है और इस भूमि ने दुनिया को ज्ञान का संदेश दिया. उस गौरव को प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि हम पढ़ें. जो पढ़ेगा, वही बढ़ेगा. राज्य में शिक्षा के विकास के लिए जहां हर जिले में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, जीएनएम स्कूल व महिला आइटीआइ खोले जा रहे हैं. वहीं, हमने सभी सरकारी कॉलेज व विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाइ-फाइ की सुविधा दी है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वाइ-फाइ का इस्तेमाल ज्ञान के लिए करें, न कि फिल्म डाउनलॉड के लिए.
बढ़ी दूध व मिठाई की बिक्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद राज्य में दूध, मिठाई व कपड़ा की बिक्री बढ़ी है. हमने पांच हजार करोड़ का नुकसान सह कर शराबबंदी इसलिए लागू की कि शराब में राज्य के लोगों का 10 हजार करोड़ बरबाद हो रहे थे. इसका परिणाम अब दिखाई दे रहा है. पिछले सात माह में रेडिमेड कपड़ों की बिक्री 44%, सिलाई मशीन की बिक्री 19% और फर्नीचर की बिक्री 20% बढ़ी है. इसका मतलब जो रुपये लोग शराब पीकर बरबाद कर रहे थे, अब उसे अपने घर, परिवार की खुशहाली में खर्च कर रहे.
88,849 मामलों का हुआ निदान
नीतीश कुमार ने कहा कि लोक शिकायत अधिकार निवारणा अधिनियम राज्य की जनता के लिए एक बड़ा हथियार साबित हुआ है. इसके माध्यम से तय समयसीमा में लोगों की समस्याओं का निराकरण हो रहा. छह माह में 1,11,840 आवेदकों ने अपनी समस्याओं को लाया, जिनमें 88,849 का ससमय निराकरण किया गया. वास्तव में यही सुशासन और गर्वनेंस है. यह देश में पहला कानून है, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के निदान का अवसर मिला है.
35-40 प्रतिशत उच्च शिक्षा पहुंचाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में 12वीं कक्षा के बाद मात्र 13% युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जबकि विकास के लिए यह जरूरी है कि इसे बढ़ा कर कम-से-कम 35-40% किया जाये. इसलिए सरकार ने आर्थिक हल युवाओं के बल के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का प्रावधान किया है, ताकि राज्य के युवा अधिक-से-अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त करें. इसके तहत युवाओं को पढ़ने के लिए चार लाख रुपये उपलब्ध कराये जा रहे. साथ ही युवा कुशल कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को कंप्यूटर, बोलने की कला एवं अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जा रहा.
सभा को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके ठाकुर ने भी संबोधित किया. मंच पर पंचायती राज मंत्री सह मुंगेर जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद अहमद, मुंगेर जिले के प्रभारी सचिव सुधीर कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, विधान पार्षद संजय प्रसाद, विधायक मेवालाल चौधरी, पूर्व विधायक नीता चौधरी, अनंत कुमार सत्यार्थी सहित अन्य मौजूद थे.
जिलों में प्रभारी मंत्री और सचिव करेंगे नेतृत्व
पटना. जिलों में 21 जनवरी को मानव शृंखला का नेतृत्व संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव करेंगे. उन्हें एक दिन पहले ही संबंधित जिले में कैंप करने और तैयारी का जायजा लेने का भी निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में मानव शृंखला का हिस्सा बनेंगे. वह यहां गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल हाेंगे, जहां मानव शृंखला के जरिये बिहार का मानचित्र बनाया जायेगा.
जदयू ने अपने सांसद, विधायक विधान पार्षदों को दिया टास्क
जदयू ने भी अपने कई सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों को भी कमान सौंपी है. कई नेताओं को दो से तीन जिलों की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, पार्टी के विधायक, विधायक पार्षदों समेत पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर के नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में जहां सबसे नजदीक मानव शृंखला बननी है, उसमें शामिल होने का निर्देश दिया गया है. जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता लगातार बैठक कर नेता-कार्यकर्ताओं को ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में इसमें शामिल होने की अपील कर रहे हैं
. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को बक्सर व भोजपुर में कैंप कर इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, सांसद आरसीपी सिंह को नालंदा व पटना, सांसद कौशलेंद्र कुमार को औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर, सांसद हरिवंश
जदयू ने अपने सांसद, विधायक…
नारायण सिंह को गोपालगंज, सीवान व सारण, विधायक श्याम रजक को वैशाली व समस्तीपुर, सांसद रामनाथ ठाकुर को दरभंगा, सुपौल व मधुबनी, सांसद संतोष कुशवाहा को कटिहार, अररिया व किशनगंज और सांसद कहकशां परवीन को मधेपुरा, सहरसा व पूर्णिया की जिम्मेदारी दी गयी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को जमुई, शेखपुरा व नवादा, पूर्व सांसद नवल किशोर राय को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण व शिवहर, मो युनूस हुसैन हकिम को मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत को भागलपुर, नवगछिया व बांका, विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन को बेगूसराय व खगड़िया, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ को मुंगेर व लखीसराय और सतीश कुमार को जहानाबाद, अरवल व गया में मानव शृंखला को सफल बनाने की जवाबदेही दी गयी है.
भाजपा शामिल होने का स्थान आज तय करेगी
पटना. 21 जनवरी को प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए सीवान में रहेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि भाजपा इसमें शामिल भी होगी. शामिल होने का स्थान गुरुवार को तय किया जायेगा. प्रदेश कार्यालय से जिला इकाइयों को अभी इस संबंध में कोई निर्देश नहीं भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें