12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार की मौत

मोटरसाइकिल व स्कूटी में टक्कर हो गयी जहां स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी जमालपुर : ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित टीए कैंप के समीप शनिवार को बाइक तथा स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर में जहां स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी, वहीं सातवीं कक्षा का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो […]

मोटरसाइकिल व स्कूटी में टक्कर हो गयी जहां स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी

जमालपुर : ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित टीए कैंप के समीप शनिवार को बाइक तथा स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर में जहां स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी, वहीं सातवीं कक्षा का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया़ टीए कैंप के जवानों तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया़
प्राप्त समाचार के अनुसार फरीदपुर फांड़ी क्षेत्र के छोटी केशोपुर निवासी पंकज कुमार का 20 वर्षीय पुत्र प्रत्युष देव की हाल में ही मेरिन इंजिनियरिंग में सलेक्शन हुआ था. वह कोलकाता से यहां प्रशिक्षण के लिए आया था.
प्रशिक्षण के लिए उसे प्रति दिन डीजल शेड जाना पड़ता था़ अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी प्रत्युष अपने स्कूटी संख्या बीआर 08-सी 6974 से प्रशिक्षण के लिए जा रहा था तथा वह अपने साथ चचेरे भाई मयंक राज को भी ले जा रहा था़ जैसे ही प्रत्युष टीए कैंप के गेट के समीप पहुंचा, वैसे ही सामने से आ रहे एक बाइक संख्या बीआर 08-ए 8225 पर सवार ने सामने से उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि टीए कैंप तक पहुंच गयी. प्रत्यदर्शियों ने बताया कि वहां कोई वाहन का साधन नहीं था. ऐसी स्थिति में एक ऑटो से दोनों घायलों को पीएचसी भेजा गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया. जहां रास्ते में ही प्रत्युष की मौत हो गई. वैसे लोगों का कहना था कि मोटरसाइकिल कोई वरदीधारी चला रहा था, जो स्वयं भी घायल हो गया था, परंतु वह घटनास्रूथल पर ही मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया. दूसरी ओर घटनास्थल पर उपस्थित कुछ डीजल कर्मियों ने बताया कि टीए कैंप होकर डीजल शेड जाने वाली सड़क की स्थिति खराब है. छोटे-छोटे पत्थर इतनी मात्रा में सड़ा पर फैले हुए हैं कि कोई भी वाहन सुरक्षित नहीं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी एक रेलकर्मी यहां वाहन से गिर कर आंशिक रूप से घायल हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें