धार्मिक अनुष्ठानों से महका वातावरण

आस्था . कलश शोभायात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ संग्रामपुर व जमालपुर में धार्मिक अनुष्ठान किये गये. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से सारा वातावरण महक उठा. संग्रामपुर : प्रखंड मुख्यालय के रामधनी भगत महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे त्रिदिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश शोभायात्रा से हुआ. शांतिकुंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 5:30 AM

आस्था . कलश शोभायात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ

संग्रामपुर व जमालपुर में धार्मिक अनुष्ठान किये गये. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से सारा वातावरण महक उठा.
संग्रामपुर : प्रखंड मुख्यालय के रामधनी भगत महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे त्रिदिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश शोभायात्रा से हुआ. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित कलश शोभायात्रा में हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसमें कुमारी कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर क्षेत्र भ्रमण किया.
यात्रा रानी प्रभावती उच्च विद्यालय के मैदान से प्रारंभ हुई जो संग्रामपुर बाजार, तिवारी टोला, चंदनियां मोड़ होते हुए रामधनी महविद्यालय पहुंची. जहां देव कन्याओं का स्वागत एवं कलश की आरती की रश्म पूरी की गयी. तदुपरांत सभी श्रद्धालुओं को अमृतासन ग्रहण कराया गया. संध्या में संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम हुआ. शांतिकुंज की टोली नायक रामतपस्या आचार्य, युग गायक शंभु पांडेय, वादक बलिराम यादव, युग चालक उमेश यादव ने संगीत के साथ-साथ प्रवचन का भक्तिमय रसास्वादन श्रद्धालु नर-नारियों को कराया. प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन रात्रि 9:10 बजे संपन्न हुआ. कलश यात्रा एवं प्रवचन कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार संग्रामपुर के अलावा तारापुर, असरगंज, बेलहर, सुलतानगंज एवं जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने पूरा-पूरा योगदान दिया. यह कार्यक्रम 25 जनवरी को पूर्णाहूति के साथ संपन्न होगा.

Next Article

Exit mobile version